फर्रुखाबाद : जिले के डीएम और मेला श्री राम नगरिया आयोजन समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने जिले के पंचाल घाट गंगा आरती के लिए बनाए गए चबूतरे का रविवार का लोकार्पण किया. इसके साथ ही डीएम और मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुनमोली ने विधि विधान से मां गंगा का पूजन और आरती की. साथ ही डीएम ने देवपथ स्मारिका 2020 पत्रिका का विमोचन भी किया.
इस मौके पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अब बनारस की तर्ज पर पंचाल घाट पर प्रतिदिन गंगा आरती का आयोजन होगा. इसके साथ ही अन्य श्रद्धालु भी मेला श्री राम नगरिया समिति के माध्यम से गंगा आरती का आयोजन करा सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिगी प्रभात, सीजेएम, कवि शिवओम अंबर आदि अधिकारी और भक्त गण उपस्थित रहे.
इस दौरान डीएम ने कहा कि प्राकृतिक चीजों में भी जीवन होता है और वे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं. खासकर नदियों का तो बहुत महत्व है. यदि नदियां सूख जाएं तो हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि बीच में कोविड के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया था. मेला नगरिया की समाप्ति के बाद यहां प्रतिदिन आरती करने की योजना थी. लेकिन, कोविड की दूसरी लहर की वजह से कार्यक्रम को नहीं किया जा सका. जिसके बाद अब गंगा अवतरण के दिन इसकी शुरुआत की गई है और अब हर दिन गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को राम नगरिया समिति आयोजित करेगी. वहीं जो लोग आरती खुद कराना चाहते हैं, वे खुद भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-मकान में भयंकर विस्फोट, दो युवक झुलसे एक की मौत