ETV Bharat / state

तीन सिपाही निलंबित, हिरासत से भागा शातिर चढ़ा हत्थे - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस अभिरक्षा से भागे शातिर युवक को आखिर पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले में लापरवाही को लेकर तीन सिपाही निलंबित कर दिए हैं.

हिरासत से भागा शातिर चढ़ा हत्थे
हिरासत से भागा शातिर चढ़ा हत्थे
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:14 PM IST

फर्रुखाबाद : आप को बता दें कि मेडिकल के दौरान पुलिस अभिरक्षा से शातिर युवक शिव जी नागर फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें इटावा-मैनपुरी में छापेमारी करने गई थी. उधर मऊदरवाजा थाना प्रभारी को देर रात सूचना मिली कि शिव जी नगर कानपुर के मड़ैया के निकट छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्त में आया फरार शातिर

दरअसल, देर रात थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना मिली था कि फरार युवक शिव जी अपने एक साथी से स्कॉर्पियो मंगवाया है. उसके बाद शिव जी स्कॉर्पियो लेकर कायमगंज की ओर जा रहा था. वहीं पहले से निगरानी कर रहे थाना प्रभारी ने जीप से उसका पीछा करते हुए, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद अन्य थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गई, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

फरारी का मुकदमा दर्ज

मऊदरवाजा थाने के सिपाही सोनू कुमार ने शातिर शिव जी नागर व उसके 6 अज्ञात साथियों के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अन्य सिपाहियों के साथ शिव जी का मेडिकल परीक्षण कराने लिंजीगंज हॉस्पिटल ले गए थे. वहां अज्ञात आरोपितों ने हाथापाई कर शिव जी को छुड़ा लिया. वहीं नवाबगंज थाने की पुलिस और यूपी 112 टीम ने घेराबंदी की, लेकिन शिव जी ने चौराहे पर पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में इंजीनियर ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान

थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शिव जी को जसमई तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शातिर के फरार होने पर लापरवाही के आरोप में सिपाही दीपक कुमार, सोनू कुमार व बबलू सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

फर्रुखाबाद : आप को बता दें कि मेडिकल के दौरान पुलिस अभिरक्षा से शातिर युवक शिव जी नागर फरार हो गया था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें इटावा-मैनपुरी में छापेमारी करने गई थी. उधर मऊदरवाजा थाना प्रभारी को देर रात सूचना मिली कि शिव जी नगर कानपुर के मड़ैया के निकट छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्त में आया फरार शातिर

दरअसल, देर रात थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना मिली था कि फरार युवक शिव जी अपने एक साथी से स्कॉर्पियो मंगवाया है. उसके बाद शिव जी स्कॉर्पियो लेकर कायमगंज की ओर जा रहा था. वहीं पहले से निगरानी कर रहे थाना प्रभारी ने जीप से उसका पीछा करते हुए, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद अन्य थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गई, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

फरारी का मुकदमा दर्ज

मऊदरवाजा थाने के सिपाही सोनू कुमार ने शातिर शिव जी नागर व उसके 6 अज्ञात साथियों के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अन्य सिपाहियों के साथ शिव जी का मेडिकल परीक्षण कराने लिंजीगंज हॉस्पिटल ले गए थे. वहां अज्ञात आरोपितों ने हाथापाई कर शिव जी को छुड़ा लिया. वहीं नवाबगंज थाने की पुलिस और यूपी 112 टीम ने घेराबंदी की, लेकिन शिव जी ने चौराहे पर पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में इंजीनियर ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान

थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शिव जी को जसमई तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शातिर के फरार होने पर लापरवाही के आरोप में सिपाही दीपक कुमार, सोनू कुमार व बबलू सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.