ETV Bharat / state

Farrukhabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, मौके पर हुई मौत

फर्रुखाबाद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:17 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद के की शहर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी सुरेश ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में ग्रीश चन्द्र शुक्ला के मकान में लालाराम गुप्ता और उनका पुत्र अन्नू गुप्ता (35) किराये पर कई सालों से रह रहे थे. जहां दोनों एक दुकान खोलकर बैठते थे. मंगलवार की दोपहर लालाराम गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे. जहां उनका पुत्र कमरे पर चला गया था. कमरे से गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक पहुंच गए. मकान मालिक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान उन्हें सूचना मिली की गोली लगने से उनके पुत्र की घर में मौत हो गई है. सूचना पर लालाराम मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर वह दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी नहीं हुई थी. इसके अलावा उसके मां की पहले ही मौत हो चुकी है.

कोतवाल अनिल चौबे नें बताया कि शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक युवक के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

फर्रुखाबाद: जनपद के की शहर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ला निवासी सुरेश ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में ग्रीश चन्द्र शुक्ला के मकान में लालाराम गुप्ता और उनका पुत्र अन्नू गुप्ता (35) किराये पर कई सालों से रह रहे थे. जहां दोनों एक दुकान खोलकर बैठते थे. मंगलवार की दोपहर लालाराम गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे. जहां उनका पुत्र कमरे पर चला गया था. कमरे से गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक पहुंच गए. मकान मालिक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान उन्हें सूचना मिली की गोली लगने से उनके पुत्र की घर में मौत हो गई है. सूचना पर लालाराम मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर वह दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी नहीं हुई थी. इसके अलावा उसके मां की पहले ही मौत हो चुकी है.

कोतवाल अनिल चौबे नें बताया कि शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक युवक के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने शराब ठेके के सेल्समैन को पहले पीटकर किया अधमरा, फिर रुपयों से भरा बैग लेकर भागे


यह भी पढ़ें- Gonda Road Accident: सड़क किनारे दुकान में घुसा बेकाबू कंटेनर, 5 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.