ETV Bharat / state

डीजे की धुन में थिरकीं दरोगा, वायरल के आरोप युवक को घर घुसकर पीटने और लूटने का आरोप

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:32 PM IST

जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह डांस करती हुई नजर आई हैं. वीडियो वायरल करने का आरोप लगाकर वह एक युवक के घर में गई और उससे मारपीट की. युवक ने इस मामले में दारोगा सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत की है.

etv bharat
दारोगा

फर्रुखाबाद: घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में एंटी डकैती न्यायालय में दारोगा सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. पीड़ित युवक नीलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए उसकी जमकर पिटाई की है और नकदी समेत ज्वैलरी लूट ले गईं.

दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज.

जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कुछ महिलाओं के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रही हैं. हालांकि उस वीडियो में वह पुलिस यूनिफाॅर्म में नहीं थीं, लेकिन कथित रूप से कहा जा रहा है कि यह डांस पार्टी उनके थानाक्षेत्र के अंतर्गत चल रही थी और उन्होंने इसके लिए अवकाश भी नहीं लिया था.

घर में घुसकर मारपीट और लूट का आरोप
थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर निवासी नीलेश कुमार ने कोर्ट में एक परिवाद दायर किया. इस परिवाद में उसने कहा है कि 2 फरवरी की रात वह अपने घर के अंदर सो रहा था. इसी बीच जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन, दारोगा विश्वनाथ आर्य, सिपाही राजेश कुमार, चालक राम प्रताप, सिपाही अजय तेवतिया और महिला सिपाही रचना घर पर आकर गेट खोलने को कहा. आरोप यह है कि जैसे ही नीलेश ने दरवाजा खोला, पुलिसकर्मी घर में घुस आए और एक पार्टी में थानाध्यक्ष पूनम जादौन के डांस करने का वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें - वायरल वीडियो : मंत्रीजी ने दिखाई अपनी हनक, उतरवाए जूते

नीलेश कुमार ने जब वीडियो वायरल करने की बात से इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए घरेलू सामान तोड़ दिया. नीलेश ने यह भी आरोप लगाया कि 83 हजार रुपये व दो लाख की ज्वैलरी लूट भी ले गए.

अधिवक्ता ने बताया
अधिवक्ता दिलीप सिंघानिया ने बताया कि एंटी डकैती न्यायालय में जहानगंज थानाध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है. उन लोगों ने नीलेश के घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट की है. कोर्ट ने 2 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की है.

चोरी की घटना का मामला आया है. घटना को ध्यान में रखकर उस पर कार्रवाई की जा रही है. जहां तक वीडियो वायरल होने की बात है, यह मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है.
- अनिल कुमार मिश्र, एसपी

फर्रुखाबाद: घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में एंटी डकैती न्यायालय में दारोगा सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. पीड़ित युवक नीलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए उसकी जमकर पिटाई की है और नकदी समेत ज्वैलरी लूट ले गईं.

दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज.

जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कुछ महिलाओं के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रही हैं. हालांकि उस वीडियो में वह पुलिस यूनिफाॅर्म में नहीं थीं, लेकिन कथित रूप से कहा जा रहा है कि यह डांस पार्टी उनके थानाक्षेत्र के अंतर्गत चल रही थी और उन्होंने इसके लिए अवकाश भी नहीं लिया था.

घर में घुसकर मारपीट और लूट का आरोप
थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर निवासी नीलेश कुमार ने कोर्ट में एक परिवाद दायर किया. इस परिवाद में उसने कहा है कि 2 फरवरी की रात वह अपने घर के अंदर सो रहा था. इसी बीच जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन, दारोगा विश्वनाथ आर्य, सिपाही राजेश कुमार, चालक राम प्रताप, सिपाही अजय तेवतिया और महिला सिपाही रचना घर पर आकर गेट खोलने को कहा. आरोप यह है कि जैसे ही नीलेश ने दरवाजा खोला, पुलिसकर्मी घर में घुस आए और एक पार्टी में थानाध्यक्ष पूनम जादौन के डांस करने का वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें - वायरल वीडियो : मंत्रीजी ने दिखाई अपनी हनक, उतरवाए जूते

नीलेश कुमार ने जब वीडियो वायरल करने की बात से इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए घरेलू सामान तोड़ दिया. नीलेश ने यह भी आरोप लगाया कि 83 हजार रुपये व दो लाख की ज्वैलरी लूट भी ले गए.

अधिवक्ता ने बताया
अधिवक्ता दिलीप सिंघानिया ने बताया कि एंटी डकैती न्यायालय में जहानगंज थानाध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है. उन लोगों ने नीलेश के घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट की है. कोर्ट ने 2 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की है.

चोरी की घटना का मामला आया है. घटना को ध्यान में रखकर उस पर कार्रवाई की जा रही है. जहां तक वीडियो वायरल होने की बात है, यह मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है.
- अनिल कुमार मिश्र, एसपी

Intro:
एंकर- घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में एंटी डकैती न्यायालय में जहानगंज थानाध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया. आरोप है कि थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए युवक की जमकर पीटाई की है और नकदी समेत ज्वैलरी लूट ली गई है.जिसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई दो मार्च तय की है.
Body:वीओ-थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर निवासी नीलेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल ने कोर्ट में दायर किए परिवाद में कहा है कि 2 फरवरी की रात वह अपने घर के अंदर सो रहे थे. इसी बीच जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन, दारोगा विश्वनाथ आर्य, सिपाही राजेश कुमार, चालक रामप्रताप, सिपाही अजय तेवतिया और महिला सिपाही रचना घर पर आकर गेट खोलने को कहा.आरोप है कि जैसे ही नीलेश ने दरवाजा खोला पुलिसकर्मी घर में घुस आए और एक पार्टी में थानाध्यक्ष पूनम जादौन के डांस करने का वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया,जब नीलेश ने वीडियो वायरल करने की बात से इंकार किया तो पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए घरेलू सामान तोड़ दिया.इतना ही नहीं घर की तलाशी के नाम पर अलमारी में रखे आलू बिक्री के 83 हजार रुपये व दो लाख की ज्वैलरी लूट ली.अधिवक्ता दिलीप सिंघानिया ने बताया कि एंटी डकैती न्यायालय में जहानगंज थानाध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है कि उन लोगों ने नीलेश के घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट की है.कोर्ट ने 2 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की है.
Conclusion:यह था मामलाः जहानगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ महिलाओं के साथ डीजे में संगीत की धुन पर जमकर डांस कर रही हैं.हालांकि उस वीडियो में वह पुलिस यूनिफाॅर्म में नहीं थीं, लेकिन कथित रूप से कहा जा रहा है कि यह डांस पार्टी उनके थानाक्षेत्र के अंतर्गत चल रही थी और उन्होंने इसके लिए अवकाश भी नहीं लिया था.
बाइट-दिलीप सिंघानिया,अधिवक्ता
बाइट-नीलेश कुमार,पीड़ित
बाइट-अनिल कुमार मिश्र,एसपी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.