फर्रुखाबाद: जिले में बाइक सवार युवक आदित्य शाक्य की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. आदित्य थाना शमसाबाद के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी परमसुख का 21 वर्षीय पुत्र था. आदित्य का शव आज दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलपुर रोड पर देखा गया. शव के पास तमंचा और बाइक पड़ी मिली. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत एवं सीओ राजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
परिजनों ने बताया कि आदित्य 2 दिन पहले बारात में शामिल होने गया था. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया ने दोपहर को शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा गया कि युवक के सीने में गोली लगी थी. शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- यूपी में कोरोना वायरस के म्यूटेशन का खतरा, लखनऊ से पुणे भेजे गए सैंपल