फर्रुखाबादः जिले के ब्लॉक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव में कोरोना वैक्सीन की डबल डोज (Corona Vaccine Double Dose) एक साथ लगाने का मामला प्रकाश में आया था. वैक्सीन लगवाने वाली महिला का आरोप है कि एएनएम (ANM) ने उसे दो बार वैक्सीन लगाई. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया तो डीएम मानवेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह है पूरा मामला
फर्रुखाबाद जिले के ब्लॉक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव में मंगलवार को एक पूर्व प्रधानाध्यापक के दरवाजे के पास वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. दोपहर को 46 वर्षीय बेबी पत्नी राजीव कुमार ने भी वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कैंप पहुंची. बेबी का नंबर आने के बाद एएनएम (ANM) ने उन्हें अंदर बुलाया. वैक्सीन लगने के बाद वह बाहर आकर बैठ गईं. कुछ देर बाद बेबी को दोबारा बुलाया गया और कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज
जब बेबी ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लग चुकी है तो एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी हक्के बक्के रह गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेबी को समझा-बुझाकर 3 घंटे तक बैठक बिठाए रखा. 3 घंटे तक जब बेबी को कोई दिक्कत नहीं हुई तो उसे घर भेज दिया था. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
कानपुर देहात से भी आ चुकी है लापरवाही की खबर
कानपुर देहात जिले में स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान एक एएनएम ने मोबाइल से बात करते-करते एक महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी थी. मंडोली पीएससी के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम अर्चना को स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अर्चना अपने मोबाइल पर बात करने में इतनी मशरूफ थी कि उसने मंडोली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को लगातार दो बार कोरोना वैक्सीन लगा दी. जिससे कमलेश देवी के हाथ में सूजन भी हो गई थी.