इटावा: यूपी निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भरथना में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक देश और दुनिया में बहुत बदलाव आ चुका है. उन्होंने कहा कि इटावा में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.
-
आज भरथना नगर पालिका परिषद जनपद इटावा में नगर निकाय चुनाव 2023 अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनीशी गुप्ता जी के समर्थन में आयोजित "विशाल जनसभा" को संबोधित कर जनता जनार्दन से ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील करते हुए।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/bhyWIswYEY
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज भरथना नगर पालिका परिषद जनपद इटावा में नगर निकाय चुनाव 2023 अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनीशी गुप्ता जी के समर्थन में आयोजित "विशाल जनसभा" को संबोधित कर जनता जनार्दन से ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील करते हुए।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/bhyWIswYEY
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 6, 2023आज भरथना नगर पालिका परिषद जनपद इटावा में नगर निकाय चुनाव 2023 अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मनीशी गुप्ता जी के समर्थन में आयोजित "विशाल जनसभा" को संबोधित कर जनता जनार्दन से ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील करते हुए।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/bhyWIswYEY
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 6, 2023
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में बदलाव आ गया है. 2014 से पहले भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में बनी थी. 2014 से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी. उनके कई मंत्री जेल में थे. सीबीआई घोटालों की जांच कर रही थी. देश में वीडियो गरीबी की खाई बढ़ती जा रही थी. 2014 से पहले पाकिस्तान देश में तरह-तरह की समस्याएं पैदा करता था. इस दौरान उन्होंने मुंबई का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना सबको याद होगी. उस समय आतंकवादी कसाब ने अपने साथियों के साथ मुंबई को दहलाने का काम किया था.
उप मुख्यमंत्री ने पुलवामा की घटना को याद करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया. एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे. उस वक्त पीएम मोदी ने छाती ठोक कर पाकिस्तान को ललकारा था. पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले अभिनंदन सकुशल वापस चाहिए. दूसरे ही दिन विंग कमांडर अभिनंदन कोट पैंट पहनकर भारत की सीमा में पहुंच गए.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में माफियाओं का राज था. घर से निकलते ही बहन बेटियों पर फब्तियां कसी जाती थी. आज सभी को जेलों में भेज दिया गया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में खाली प्लाट को माफिया कब्जा कर लेते थे. माफिया नारा लगाते थे. समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली प्लाट हमारा है. आज जनता प्रदेश में कोई गुंडा माफिया सक्रिय नहीं है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इटावा में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. नगर पंचायत और इटावा नगर पालिका की सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है. क्योंकि सीएम योगी की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं. आज जनता सीएम योगी की कानून व्यवस्था की सराहना कर रही है. समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से डिरेल्ड हो चुकी है. सपा के पास ना ही कोई एजेंडा है ना ही नीति है. उनके पास जनता से कहने लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह उत्तर प्रदेश से कर्नाटक चले गए हैं.