इटावाः नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के द्वारा अंतिम समय में पार्टी प्रत्याशी के बदलने जाने के बाद जहां राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सोमवार को सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी कुसुम दुबे, सपा प्रत्याशी ज्योतिं संटू गुप्ता एवं सपा से टिकट कटने से बागी हुई गुलनाज ने बसपा तथा आम आदमी पार्टी की नीरु देशप्रेमी ने अंतिम समय तक अपने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया. अंतिम दिन नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट स्थल के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे. जगह-जगह भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा और अधिकारी गश्त करते हुए नजर बनाए रहे. प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों को पुलिस ने बैरीकेडिंग के अंदर नहीं जाने दिया.
सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने ट्रंप कार्ड चलते हुए प्रतिष्ठित इटावा नगर पालिका सीट पर ऐन वक्त पर अपना प्रत्याशी बदल दिया. सपा ने पहले से घोषित गुलनाज बेगम की जगह पूर्व चेयरमैन संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को चुनाव मैदान में उतार दिया है जबकि कुलदीप गुप्ता संटू 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर बसपा से चुनाव लड़े थे.
अंतिम समय में सपा के इस ट्रंप कार्ड से इटावा सदर नगर पालिका का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. समाजवादी पार्टी 3 दिन पहले ही वरिष्ठ सपा नेता इदरीस अंसारी की पुत्र वधू गुलनाज बेगम को प्रत्याशी बना चुकी थी. सोमवार को गुलनाज बेगम को प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करना था. वह अपने परिवार के साथ सैफई पहुंच गई और सपा नेता मुलायम सिंह यादव की समाधि पर फूल माला भी चढ़ाई लेकिन वे अपना पर्चा दाखिल करने कचहरी पहुंचती इससे पहले ही सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. समाजवादी पार्टी ने सोमवार की दोपहर को प्रत्याशी बदलने का निर्णय ले लिया और आलाकमान ने जिला स्तर पर इसकी सूचना कर दी. पार्टी ने गुलनाज बेगम की जगह पूर्व चेयरमैन संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद आनन-फानन में दोपहर में ज्योति संटू गुप्ता ने प्रस्ताव के रुप में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जहीर अंसारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
वहीं, सपा से पहले से घोषित प्रत्याशी गुलनाज बेगम ने उनकी जगह ज्योति संटू गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज होकर साइकिल छोड़ दी और हाथी की सवारी कर ली. उन्होंने तत्काल बहुजन समाज पार्टी से टिकट हासिल करके बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. समाजवादी पार्टी ने 3 दिन पहले वरिष्ठ सपा नेता इदरीस अंसारी की पुत्रवधू गुलनाज बेगम को प्रत्याशी बनाया था. सोमवार को उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करना था लेकिन अंतिम समय में सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया और पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता को प्रत्याशी बना दिया. इस पर गुलनाज ने भी तत्काल समाजवादी पार्टी छोड़ दी और बहुजन समाज पार्टी का टिकट हासिल करके प्रस्ताव के रुप में बसपा कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र दोहरे व अपने ससुर इदरीश अंसारी के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन सदर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी कुसुम दुबे ने लाव लश्कर के साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता, रामशरण गुप्ता समेत तमाम पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नीरु देशप्रेमी ने भी सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, इकदिल नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी सुशीला देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह ने जहां पूर्व चेयरमैन साैरभ दीक्षित के साथ नामांकन दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी स्वाती पत्नी राजनरायन ने अध्यक्ष पद के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के साथ अंतिम दिन अपना नामांकन भरा.
ये भी पढ़ेंः नीतीश ने अखिलेश के सामने छोड़ी पीएम पद की दावेदारी, कहा-सिर्फ तीसरे मोर्चे को करेंगे एकजुट