ETV Bharat / state

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस पलटी, 15 से अधिक यात्री घायल - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना

इटावा में नोएडा से चलकर बिधूना जा रही स्लीपर बस हादसे की शिकार हो गई. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) से नीचे उतरे के बाद सर्विस रोड पर बस की ब्रेक फेल हो गई, इस कारण यह हादसा हो गया. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

etv bharat
गड्ढे में गिरी स्लीपर बस
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 1:08 PM IST

इटावा: जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के पास लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) की सर्विस रोड पर रविवार को ब्रेक फेल होने से स्लीपर बस गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को रसई नावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर नोएडा से चलकर बिधूना जा रही स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 116 चौपला कट पर उतरने के बाद सर्विस रोड से बिधूना की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

बस में फंसे लोगों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकाला. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. ऊसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम और चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सरसई नावर अस्पताल में भर्ती कराया.

गड्ढे में गिरी स्लीपर बस

यह भी पढ़ें: दोगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने शादी से किया इनकार, बिना दुल्हन के लौटी बारात

चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि स्लीपर बस में करीबन 60 सवारियां थीं. ये सभी सवारियां नोएडा से चलकर बिधूना जा रही थीं. घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, स्लीपर बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. बस नंबर के अनुसार बस के मालिक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इटावा: जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के पास लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) की सर्विस रोड पर रविवार को ब्रेक फेल होने से स्लीपर बस गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को रसई नावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर नोएडा से चलकर बिधूना जा रही स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बस एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 116 चौपला कट पर उतरने के बाद सर्विस रोड से बिधूना की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

बस में फंसे लोगों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकाला. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. ऊसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम और चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सरसई नावर अस्पताल में भर्ती कराया.

गड्ढे में गिरी स्लीपर बस

यह भी पढ़ें: दोगुनी उम्र का दूल्हा देख बालिका वधू ने शादी से किया इनकार, बिना दुल्हन के लौटी बारात

चौबिया थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि स्लीपर बस में करीबन 60 सवारियां थीं. ये सभी सवारियां नोएडा से चलकर बिधूना जा रही थीं. घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, स्लीपर बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. बस नंबर के अनुसार बस के मालिक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 10, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.