इटावाः कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत बुधवार को जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि 4 से 7 नवम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशालाएं चलाकर किसानों को प्रशिक्षित किया गया. भारत सरकार और प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ेंः-इटावा: चंबल घाटी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिस और जनता हुई शामिल
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हितों को लेकर बेहद गंभीर है और 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का प्रयास कर रही है. कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने परोक्ष रूप से बताया कि अब पर्यावरण को प्रदूषित करने की छूट सरकार किसी को नहीं देगी. जो भी किसान खेतों में पराली जलाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.