इटावा: जिले में बुधवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज में उनके द्वारा किए गए योगदान को लेकर याद भी किया गया.
सभी पदाधिकारियों ने मौलाना अबुल कलाम के विचारों को अपने जीवन में अनुसरण करने की बात रखी. इस विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक सच्चे राष्ट्रभक्त एवं कुशल वक्ता थे. वे पुराने एवं नए विचारों में सामान्य रहने वाले हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री बनने पर उन्होंने निशुल्क शिक्षा भारतीय शिक्षा पद्धति एवं उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं कार्यक्रम के दौरान बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने किया. बैठक में पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान, संजय दोहरे, कोमल सिंह कुशवाहा, आशीष तिवारी, मुबारक अली, अमित शर्मा, मोहित राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे.