ETV Bharat / state

इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज में ई-ओपीडी का उद्घाटन, व्हाट्सएप से ले सकेंगे परामर्श

author img

By

Published : May 19, 2020, 3:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

यूपी के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज में ई-ओपीडी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने किया. मरीज बिना मेडिकल कॉलेज आये अब आसानी से व्हाट्सएप से परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकेंगे.

इटावा समाचार.
ई-ओपीडी का उद्घाटन.

इटावा: जनपद में सोमवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में ई-ओपीडी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने किया. इस दौरान कुलपति ने ई-ओपीडी में कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से बात कर ई-ओपीडी (टेलीमेडिसिन) के संचालन के सबंध में जरूरी निर्देश दिये.

सैफई मेडिकल कॉलेज में अब पूरे प्रदेश के मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. इसके लिए मरीज बिना मेडिकल कॉलेज आये आसानी से व्हाट्सएप से परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी अस्पतालों में नियमित रूप से संचालित ओपीडी को बंद कर दिया गया है. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सोमवार सुबह 8 बजे से टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा शुरू कर दी है.

मरीज व्हाट्सएप के जरिए करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कुलपति ने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा प्रतिदिन सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जायेगी. मरीज विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबरों पर व्हाट्सएप नंबर द्वारा सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके बाद 10 बजे से चिकित्सक मरीज को फोन कर, उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे. साथ ही परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे.

मरीज ऑडियो और वीडियो कॉल माध्यम में ले सकेंगे परामर्श
कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि अब मरीज घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिये वीडियो या ऑडियो कॉल से डाक्टरों से परामर्श लें सकेंगे. यूपी समेत देश भर के मरीज ई-ओपीडी का लाभ ले सकेंगे. नये और पुराने मरीजों को बीमारी के मुताबिक संबंधित विभाग के दिये नंबर पर सम्पर्क करना होगा. इस सुविधा के जरिये मरीज डॉक्टरों से सीधे संवाद कर सकेंगे. बीमारी का विस्तृत विवरण देने के साथ ही जॉच रिपोर्ट को व्हाट्सएप, ई-मेल, विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग सुविधा के माध्यम से भेज सकेंगे.

विभाग द्वारा जारी इन नंबर पर करे रजिस्ट्रेशन
मरीज विभिन्न विभागों के नंबर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जनरल सर्जरी 7275254531, जनरल मेडिसिन 7275254532, श्वांस रोग 7275254533, बाल रोग 7275254534, स्त्री एवं प्रसूति रोग 7275254535, नाक, कान, गला 7275254536, नेत्र रोग 7275254537, अस्थि रोग 7275254538, चर्म रोग 7275254539, मानसिक रोग 7275254540 और दंत रोग 7275254541 के इन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा के परामर्श ले सकेंगे.

इटावा: जनपद में सोमवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में ई-ओपीडी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने किया. इस दौरान कुलपति ने ई-ओपीडी में कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से बात कर ई-ओपीडी (टेलीमेडिसिन) के संचालन के सबंध में जरूरी निर्देश दिये.

सैफई मेडिकल कॉलेज में अब पूरे प्रदेश के मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. इसके लिए मरीज बिना मेडिकल कॉलेज आये आसानी से व्हाट्सएप से परामर्श लेकर अपना इलाज करा सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी अस्पतालों में नियमित रूप से संचालित ओपीडी को बंद कर दिया गया है. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सोमवार सुबह 8 बजे से टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा शुरू कर दी है.

मरीज व्हाट्सएप के जरिए करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कुलपति ने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा प्रतिदिन सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जायेगी. मरीज विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबरों पर व्हाट्सएप नंबर द्वारा सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके बाद 10 बजे से चिकित्सक मरीज को फोन कर, उनकी परेशानी सुनकर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे. साथ ही परामर्श लिखी ओपीडी स्लिप की फोटो मरीज के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज देंगे.

मरीज ऑडियो और वीडियो कॉल माध्यम में ले सकेंगे परामर्श
कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि अब मरीज घर बैठे कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिये वीडियो या ऑडियो कॉल से डाक्टरों से परामर्श लें सकेंगे. यूपी समेत देश भर के मरीज ई-ओपीडी का लाभ ले सकेंगे. नये और पुराने मरीजों को बीमारी के मुताबिक संबंधित विभाग के दिये नंबर पर सम्पर्क करना होगा. इस सुविधा के जरिये मरीज डॉक्टरों से सीधे संवाद कर सकेंगे. बीमारी का विस्तृत विवरण देने के साथ ही जॉच रिपोर्ट को व्हाट्सएप, ई-मेल, विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग सुविधा के माध्यम से भेज सकेंगे.

विभाग द्वारा जारी इन नंबर पर करे रजिस्ट्रेशन
मरीज विभिन्न विभागों के नंबर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जनरल सर्जरी 7275254531, जनरल मेडिसिन 7275254532, श्वांस रोग 7275254533, बाल रोग 7275254534, स्त्री एवं प्रसूति रोग 7275254535, नाक, कान, गला 7275254536, नेत्र रोग 7275254537, अस्थि रोग 7275254538, चर्म रोग 7275254539, मानसिक रोग 7275254540 और दंत रोग 7275254541 के इन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा के परामर्श ले सकेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.