इटावा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट करते हुए कानपुर भेज दिया. वहीं मरीज के गांव नगला भगत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल वैन भेजकर गांव के सभी 40 परिवारों से एक सदस्य का सैंपल लिया, ताकि यह पता लग सके कि गांव में उसके अलावा कोई और भी इससे संक्रमित है या नहीं.
नगला भगत गांव को प्रशासन ने सील कर दिया. वहीं इसके आस-पास की एक से डेढ़ किलोमीटर के इलाके में स्वास्थ्य विभाग की 13 टीम लगा दी गई हैं जो यहां के लोगों का डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं. उनके स्वास्थ्य संबधी लक्षणों को देख रही है. इसी के साथ एक मोबाइल सैंपल वैन को लेकर स्वास्थ विभाग की टीम और सीएमओ नगला भगत गांव पहुंचे. गांव के सभी 40 परिवारों के एक सदस्य का सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जाएगी.
सीएमओ तोमर ने बताया कि जब से कोरोना पॉजिटिव का पता चला है, तभी प्रशासन के सहयोग से गांव को सील कर दिया है. आस-पास के गांव और इससे एक किलोमीटर के इलाके में 13 टीमें लगा दी गई हैं. जो लोगों की स्वास्थ संबंधी जानकारी एकत्रित कर रही है. सीएमओ ने बताया कि इसी के साथ आज मोबाइल वैन से गांव में रहने वाले 40 परिवारों में से हर एक परिवार के एक सदस्य का सैंपल लिया, उसकी जांच करवाई जा रही है, ताकि पता चल सके कि किसी और में संक्रमण है कि नहीं. यदि इसमें किसी एक व्यक्ति को भी संक्रमण हुआ तो पूरे गांव में जितने भी 40 परिवार हैं उनके सभी सदस्यों की जांच कराई जाएगी.