इटावा: जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नखाशा मोहल्ले में सोमवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं. इस वारदात में 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है. डॉक्टर ने बताया कि 2 लोग, जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है.
दो लोगों को लगी गोली
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि एक विवाद में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है. इसमें से दो लोगों को गोली लगी है. वहीं बाकी घायल हैं. उन्होंने बताया कि जिन्हें गोली लगी है, उनका मेडिकल कराकर सैफई रेफर कर दिया गया है. बाकी का उपचार किया जा रहा है.
पहले भी हो चुका विवाद
एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने बताया कि नखाशा के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके बाद यह विवाद हुआ. इन दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है. वहीं सोमवार सुबह यह लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद यह विवाद हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: इटावा: लॉकडाउन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े, 1418 मामले दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, लेकिन जो लोग इलाज करा रहे हैं, वही लोग विवाद के सूत्रधार है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.