इटावाः जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र में कचौरा रोड पर शादी के बाद पारिवारिक विवाद सुलझाने में दो लोगों की जान चली गई. भरी पंचायत में लड़के के पिता ने लड़की के मामा और उसकी बहन के ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचायत में गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित नवविवाहिता नेहा ने बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कचौरा रोड के रहने वाले शिवम यादव से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले उसे तंग करने लगे. कई बार दोनों परिवार ने समस्या सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले परेशान करना बंद नहीं किए. जिससे परेशान होकर वह अपने मायके मैनपुरी जनपद के करहल में रहने लगी थी.
नेहा ने बताया कि आज उसके मामा रामशंकर और उसकी बहन के ससुर कैलाश यादव जसवंतनगर में उसकी ससुराल में मामले को लेकर पंचायत करने गए थे. पंचायत के दौरान उसके मामा ने उसके ससुर सर्वेश यादव (रिटायर्ड फौजी) से कहा कि शादी हो चुकी है और लड़की अपने मायके की बजाय ससुराल में रहेगी. पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके ससुर सर्वेश इस बात के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद दोनों में वाद-विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों में झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. जिसमें उसके ससुर सर्वेश यादव ने रायफल से उसके मामा रामशंकर और बहन के सुसर कैलाश यादव को गोली मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- बिकरु कांड : पूर्व डीआईजी अनंत देव समेत कई पुलिसकर्मी दोषी, रिपोर्ट शासन को भेजी गई
एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कचौरा रोड पर शादी के बाद से दो परिवारों के बीच मे चल रहे झगड़े की पंचायत के दौरान हुए विवाद में लड़के के पिता सर्वेश यादव ने लड़की के मामा और उसकी बहन के ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सर्वेश यादव को मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पक्ष की तरफ से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.