एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित सीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पास मंगलवार रात बोलेरो सवार शख्स योगेश यादव से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर बोलेरो गाड़ी समेत 98,000 रुपये लूट लिए. वहीं पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए कह रही है कि ये आपसी लेनदेन का मामला है, जिसे लूट बताया जा रहा है.
जानें पूरा मामला
जनपद फिरोजाबाद स्थित एका ब्लॉक के रोजगार सेवक योगेश यादव मंगलवार रात अपनी बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे. आरोप है कि लौटते वक्त सीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पास बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित योगेश यादव के मुताबिक एका से आवगढ़ अपने घर लौटते समय सीपीएस स्कूल के पास 4-5 अनजान लोगों ने गाड़ी रुकवाकर तमंचा लगा दिया. योगेश यादव के मुताबिक तमंचे को देखकर वह डर गए और गाड़ी छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद बदमाश गाड़ी और उसके अंदर रखे 98 हजार रुपये, मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. योगेश के मुताबिक पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन उसके बाद भी 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
पुलिस ने बताया कि योगेश जिन लोगों पर आरोप लगा रहे हैं, उनके साथ पहले से कुछ लेनदेन का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है. ऐसे में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.