एटा: मामला जनपद के पीपल अड्डा का है. यहां 2011 में पेंशन लेने जा रहे रिटायर फौजी रमेश चंद्र अभी तक अपने घर नहीं लौटे हैं. वहीं फौजी की पत्नी भी वर्ष 2014 में लापता हो गईं. जिसके बाद से ही अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए बेटी पुलिस के चक्कर काट रही है.
माता-पिता की तलाश कर रही युवती ने 2014 में कोर्ट की मदद से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि शुक्रवार तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. एक बार फिर युवती ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी से मिलकर लापता हुए माता पिता को तलाश करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है इस बीच युवती का मकान भी दबंगों ने हथिया लिया है।
- दरअसल जिले के पीपल अड्डा निवासी रमेश चंद्र वर्ष 2011 में फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन लेने बैंक जा रहे थे.
- आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.
- पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- उसके कुछ साल बाद यानी वर्ष 2014 में रमेश चंद्र की पत्नी सरोज देवी का भी अपहरण कर लिया गया.
- तब से लेकर आज तक गुम दंपति की बेटी ममता अपने माता-पिता की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रही है.
पीड़िता ममता ने बताया है कि उसके माता-पिता का अपहरण उनकी संपत्ति के लिए किया गया. माता पिता के नाम जो संपत्ति थी, वह लोगों ने फर्जी तरीके से हड़प ली. ममता ने बताया कि इस मामले में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है.
साल 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था. एक बार फिर से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी