एटा : पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 3 अप्रैल को सकरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला टिकैत में एक बुर्जी के अंदर अबोध बालक का शव बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी. शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही पुष्पेन्द्र पुत्र जवाहर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित करने के निर्देश
जमीन को लेकर थी रंजिश
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि टॉफी देकर मृतक सतीश पुत्र लेखराज को ले गया था. जमीन को लेकर उसकी बालक के पिता लेखराज से पुरानी रंजिश थी जिसके चलते गला घोंटकर बालक की हत्या कर दी और शव को बुर्जी में छुपा दिया.
यह भी पढ़ें : चलती वैन बनी आग को गोला, जान बचाकर भागे सवार
पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक अबोध बालक का शव सकरौली थाना के अंतर्गत नगला टिकैत में बुर्जी में मिला था. जांच में पता जला कि पड़ोस में रहने वाले चाचा ने जमीन की रंजिश मे उसकी हत्या कर शव को बुर्जी में छुपा दिया था. आरोपी को विधिक कार्यवाही करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया.