एटा: जलेसर थाना क्षेत्र में अस्थायी तौर पर बनाई गई गोशाला में सोमवार को दो गोवंशों की मौत हो गई. गोवंशों की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रशासन ने गोवंशों की मौत का कारण बीमार होना बताया, लेकिन लोगों में भारी आक्रोश को देखते हुए जांच कराने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जलेसर तहसील के गांव जैनपुरा में अस्थायी तौर पर गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया था. रविवार रात को दो गोवंशों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जैनपुरा में बने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया है. पानी की व्यवस्था भी खराब है. खाने-पीने की उचित व्यवस्था न होने के चलते आए दिन गोवंश की मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें- दो महीने में बाराबंकी जिला छुट्टा गौवंशों से होगा मुक्तः पशुधन मंत्री
दो गोवंश की मौत बीमारी के चलते हुई है. चार दिन से उनका इलाज चल रहा था. एक गोवंश को निमोनिया हो गया था और दूसरे गोवंश को पेट की बीमारी थी. बीमारी से गोवंश की मौत होने के बाद भी जांच कराई जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सुखलाल भारती, डीएम