एटा: चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने एक रात में एक ही मोहल्ले के चार घरों में चोरी की. यहां तक की चोरों ने मंदिर से घंटे की भी चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
जानें पूरा मामला
- मामला थाना राजा के रामपुर क्षेत्र के मोहल्ला कहारान का है.
- शुक्रवार रात को कस्वा के मोहल्ले कहारान और कच्छपुरा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया.
- चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े.
- पांच दिनों में क्षेत्र से चोरी की यह लगातार छठवीं घटना है.
- बीते दो दिन पहले ग्राम विल्सड के वनखण्डी शिव मंदिर के कथा प्रांगण से चार साउंड मशीन चोरी हुई थी.
- चोरों ने एक शिव मंदिर से घंटे की चोरी भी की.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश
मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज