ETV Bharat / state

एटा: चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में 4 घरों में की लाखों की चोरी - एटा पुलिस

यूपी के एटा में रामपुर क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने ताला बंद चार घरों में चोरी की. घटना को अंजाम देते हुए चोर लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
चार घरों में चोरी.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:09 PM IST

एटा: चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने एक रात में एक ही मोहल्ले के चार घरों में चोरी की. यहां तक की चोरों ने मंदिर से घंटे की भी चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

चार घरों में चोरी.


जानें पूरा मामला

  • मामला थाना राजा के रामपुर क्षेत्र के मोहल्ला कहारान का है.
  • शुक्रवार रात को कस्वा के मोहल्ले कहारान और कच्छपुरा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया.
  • चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े.
  • पांच दिनों में क्षेत्र से चोरी की यह लगातार छठवीं घटना है.
  • बीते दो दिन पहले ग्राम विल्सड के वनखण्डी शिव मंदिर के कथा प्रांगण से चार साउंड मशीन चोरी हुई थी.
  • चोरों ने एक शिव मंदिर से घंटे की चोरी भी की.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश

मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

एटा: चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोरों ने एक रात में एक ही मोहल्ले के चार घरों में चोरी की. यहां तक की चोरों ने मंदिर से घंटे की भी चोरी की. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपति चुरा कर चंपत हो गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

चार घरों में चोरी.


जानें पूरा मामला

  • मामला थाना राजा के रामपुर क्षेत्र के मोहल्ला कहारान का है.
  • शुक्रवार रात को कस्वा के मोहल्ले कहारान और कच्छपुरा में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया.
  • चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े.
  • पांच दिनों में क्षेत्र से चोरी की यह लगातार छठवीं घटना है.
  • बीते दो दिन पहले ग्राम विल्सड के वनखण्डी शिव मंदिर के कथा प्रांगण से चार साउंड मशीन चोरी हुई थी.
  • चोरों ने एक शिव मंदिर से घंटे की चोरी भी की.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए बदमाश

मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

Intro:एंकर-एटा में बे-ख़ौफ़ हुए चोर...एक रात में एक ही मोहल्ले के 4 घरों में हुई चोरी,मंदिर से भी घण्टा किया चोरी,कस्वा राजा के रामपुर में 4 घरों से लाखों की हुई चोरी,क्षेत्र में मचा हड़कम्प,चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश,थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के मोहल्ला कहारान की घटना।Body:वीओ-जनपद एटा के थाना एवं कस्वा राजा का रामपुर में बीती रात को कस्वा के मोहल्ला कहारान और कच्छपुरा में चोरों ने चार घरो को अपना निशाना बनाया। इस दौरान उन्होंने लाखों रुपये के जेबरात एवं नगदी पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया। वही पांच दिनों में क्षेत्र से चोरी की यह लगातार छटवीं घटना है। थाना पुलिस चोरो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। चोरो के हौसले इस तरह बुलंद है कि चोर धार्मिक स्थलों तक को नही छोड़ रहे है। क्यो कि बीते दो दिन पूर्व ग्राम विल्सड के वनखण्डी शिव मंदिर के कथा प्रांगण से चार साउंड मशीन चोरी हुई थी। वहीं दूसरी घटना ग्राम केला के शिव मंदिर से घण्टे चोरी हुए। और आज कस्बा राजा का रामपुर में बीती रात को चार घरों को निशाना बनाया है। वही चोरी की इस घटना क्षेत्र दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पुलिस की रात गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे है।Conclusion:बाइट-गुड्डी देवी,पीड़िता

बाइट-राजीव,पीड़ित

बाइट-निर्मला,पीड़िता

बाइट-अशोक कुमार,पीड़ित

बाइट-अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

गोविन्द गुप्ता,एटा
9837123650
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.