ETV Bharat / state

एटा: एपीओ नूतन यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी धनपाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एटा में पिछले दिनों एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 4:23 PM IST

एटा: जनपद में हुए एपीओ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धनपाल की गिरफ्तारी अलीगढ़ स्थित उसके रिश्तेदार के घर से की है.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी

दोस्त ने ही की थी नूतन की हत्या-

  • नूतन यादव जलेसर कोर्ट में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी थे.
  • बीते एक सप्ताह पूर्व एटा स्थित उनके सरकारी आवास में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही धनपाल पर लगाया था.
  • बताया जा रहा है कि धनपाल का नूतन यादव से करी ब बीस साल पुराना संबंध था.
  • नूतन यादव ने जब से इंटर पास किया और एपीओ बनने तक का पूरा खर्च धनपाल ने ही उठाया था.
  • इस कारण धनपाल नूतन यादव पर अपना हक जमाता था.
  • हाल ही में नूतन यादव की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे धनपाल नाराज चल रहा था.
  • उसने कई बार नूतन यादव पर शादी के लिए मना करने का दबाव भी बनाया था,लेकिन नूतन यादव तैयार नहीं थी.
  • अपनी बात बनती न देख धनपाल ने नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

धनपाल ने अपने साथी भारत की मदद से पहले तो पूरे परिवार की लोकेशन ली.उसके बाद नूतन के घर पर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
-राहुल कुमार,एडिशनल एसपी एटा

एटा: जनपद में हुए एपीओ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धनपाल की गिरफ्तारी अलीगढ़ स्थित उसके रिश्तेदार के घर से की है.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी

दोस्त ने ही की थी नूतन की हत्या-

  • नूतन यादव जलेसर कोर्ट में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी थे.
  • बीते एक सप्ताह पूर्व एटा स्थित उनके सरकारी आवास में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही धनपाल पर लगाया था.
  • बताया जा रहा है कि धनपाल का नूतन यादव से करी ब बीस साल पुराना संबंध था.
  • नूतन यादव ने जब से इंटर पास किया और एपीओ बनने तक का पूरा खर्च धनपाल ने ही उठाया था.
  • इस कारण धनपाल नूतन यादव पर अपना हक जमाता था.
  • हाल ही में नूतन यादव की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे धनपाल नाराज चल रहा था.
  • उसने कई बार नूतन यादव पर शादी के लिए मना करने का दबाव भी बनाया था,लेकिन नूतन यादव तैयार नहीं थी.
  • अपनी बात बनती न देख धनपाल ने नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

धनपाल ने अपने साथी भारत की मदद से पहले तो पूरे परिवार की लोकेशन ली.उसके बाद नूतन के घर पर पहुंचकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
-राहुल कुमार,एडिशनल एसपी एटा

Intro:एटा जनपद में हुए एपीओ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी धनपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धनपाल की गिरफ्तारी अलीगढ़ स्थित उसके रिश्तेदार के घर से की है। बीते 1 सप्ताह से पुलिस धनपाल को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि मृतका नूतन यादव का आरोपी धनपाल से करीब 20 साल पुराना संबंध था। मृतका की शादी कहीं और तय हो गई थी ।जिसके चलते आरोपी धनपाल ने नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


Body:दरअसल बीते एक सप्ताह पूर्व जलेसर कोर्ट में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी नूतन यादव की एटा स्थित उनके सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही धनपाल पर लगाया था। बताया जा रहा है कि धनपाल का नूतन यादव से करीब 20 साल पुराना संबंध था। नूतन यादव ने जब से इंटर पास किया और एपीओ बनने तक का पूरा खर्च धनपाल ने ही उठाया था। जिसमें धनपाल ने अपनी के जेवर भी बेंच दिये थे। इतना ही नहीं उसके ऊपर काफी कर्ज भी था । इस कारण धनपाल नूतन यादव पर अपना हक जमाता था। हाल ही में नूतन यादव की शादी कहीं और तय हो गई थी। जिससे धनपाल नाराज चल रहा था । उसने कई बार नूतन यादव पर शादी के लिए मना करने का दबाव भी बनाया था। लेकिन नूतन यादव तैयार नहीं थी। अपनी बात बनती न देख धनपाल ने नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


Conclusion:एडिशनल एसपी क्राइम राहुल कुमार के मुताबिक धनपाल ने अपने साथी भारत की मदद से पहले तो पूरे परिवार की लोकेशन ली। उसके बाद नूतन के घर पर पहुंचकर ,उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
बाइट:राहुल कुमार ( एडिशनल एसपी एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.