एटाः जिला अस्पताल में गुरुवार को खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर पानी फेरा. यहां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जन जागरूकता अभियान और गोल्डन कार्ड वितरण समारोह के दौरान आए लाभार्थियों को प्लास्टिक के डिब्बे में खाना बांटा गया. इस दौरान जिले के सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे थे. हालांकि सीएमओ ने इस मामले में खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार को बैन करने की बात कही है.
कार्यक्रम में बांटा गया प्लास्टिक के डिब्बे में खाना
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मंच से कई बार वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की बात कह चुके हैं. सरकार इस पर जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है, लेकिन उसके बाद भी सरकारी अधिकारी हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढे़ं- एटाः जिला अस्पताल में सात साल बाद शुरू हुआ ऑपरेशन
वहीं जिले में भी वन टाइम यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने की बात कही गई है, लेकिन जैसे ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम समाप्त हुआ और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को खाना बांटा गया तब तो हद ही हो गई. प्लास्टिक के डिब्बे में बंद खाना सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के सामने ही लाभार्थियों को ठेकेदार द्वारा बांटा जा रहा था.