एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अवंतीबाई नगर में गुरुवार को एक बंद मकान में दंपति का शव मिलने के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह मुकदमा मृतक महिला के भाई की तहरीर पर दर्ज किया है.
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई नगर में गुरुवार सुबह एक बंद मकान में 30 वर्षीय धीरेंद्र और उसकी पत्नी गंगोत्री का शव मिला था. पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र को एक गोली लगी थी. वहीं गंगोत्री के शरीर पर दो गोलियों के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने और महिला के परिजनों से बात करने के बाद घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात बताई थी.
मृतक महिला के भाई विनय तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि डेढ़ साल पहले उसकी बहन गंगोत्री की शादी धीरेंद्र से हुई थी. शादी के दौरान पर्याप्त दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति धीरेंद्र, भाई जितेंद्र, राघवेंद्र और अनूप अतिरिक्त दहेज की मांग कर परेशान करते थे. इसके अलावा विनय तिवारी के मुताबिक उसकी बहन बीटीसी कर रही थी. परिवार के लोग एवं पति बीटीसी करने के लिए मना करते थे. बहन ने काफी समझाया, लेकिन वह लोग नहीं माने.
महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि बहन गंगोत्री की हत्या उसके पति धीरेंद्र ने गोली मारकर की है. उसके बाद स्वयं भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने भाई की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच करने के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.