एटा: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित कासगंज रोड के बजरंग ढाबे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक पर आरोप है कि अवैध तमंचे के साथ उसने अपनी एक फोटो फेसबुक पर वायरल की थी. युवक के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव अतरौली निवासी मोनू उर्फ पंकज कश्यप ने बीते 4 अप्रैल को अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. बताया जा रहा है कि उस दिन मोनू का जन्मदिन था और तस्वीरें जन्मदिन की ही हैं. अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो डाले जाने की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक मोनू को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने कहा कि मोनू उर्फ पंकज कश्यप देहात कोतवाली का रहने वाला है. उसने 4 तारीख को अपने जन्मदिन के दिन अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो डाली थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.