एटा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव का शव बुधवार देर रात एटा के शिवपुरी कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचा. शव पहुंचते ही भारी संख्या में उनके आवास पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब मलावन थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी आने की संभावना जताई जा रही है.
- बता दें की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- दरवेश यादव पर गोली चलाने वाला उनका करीबी अधिवक्ता साथी मनीष है.
- बाद में मनीष ने खुद को भी गोली मार ली, गोली लगने से जहां दरवेश यादव की मौत हो गई, वहीं, मनीष का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
- बताया जा रहा है कि मनीष शर्मा ने रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.
- दरवेश यादव के भतीजे पार्थ के मुताबिक मनीष ने कुछ गबन किया था.
- एटा कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सत्यप्रकाश शर्मा के मुताबिक दरवेश यादव की हत्या जांच का विषय है, क्योंकि जो चुनाव उन्होंने जीता था, वह काफी संघर्षपूर्ण चुनाव रहा था.