एटा: प्रदेश के कई जिलों व अन्य प्रांतों की जेल में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. बुधवार देर शाम एटा जिला कारागार में महिला बंदियों समेत 80 कैदियों के नमूने लिए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 लोगों की जांच के लिए किट जेल भेजी गई थी. इस दौरान जेल में आए नए कैदियों के भी सैंपल लिए गए.
एटा जेल में कुल 1116 बंदी हैं. इससे पहले जेल से कुल 70 बंदियों के जांच सैंपल लिए गए थे, जिनमें सभी 70 लोग निगेटिव पाए गए थे. इसी के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने 80 जांच किट जेल भेजे. अब इन 80 लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.
जेल अधीक्षक पी. पी. सिंह ने बताया कि जेल में इससे पहले 70 बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस बार सीएमओ से अनुरोध किया गया कि नए बंदी आ गए हैं, उनकी जांच कराना आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग ने 80 लोगों के टेस्ट के लिए किट जेल भेजी है.