एटा: रविवार को दीपावली मनाने के दौरान मिरहची थाना क्षेत्र के नगला नारायण गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही है. दो पक्षों की मारपीट में करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है.
जानें पूरा मामला
- मामला थाना मिरहची क्षेत्र के नगला नारायण गांव का है.
- गांव के ही रहने वाले बृजेश परिवार के साथ घर पर दीपावली मना रहे थे.
- आरोप है कि इसी बीच उनके ही खानदान के छह लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर धावा बोल दिया.
- बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बृजेश और उनके पिता की लाठी-डंडों से पिटाई की.
- इसके साथ ही हमलावरों ने फायरिंग भी की.
- इसमें बृजेश और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- गोण्डा: जमीन को लेकर राजघराने व जिला पंचायत में रार, कोर्ट में पहुंचा मामला
इस दौरान बृजेश की तरफ से कुछ लोग आए और दूसरे पक्ष के लोगों की भी पिटाई की. मारपीट में करीब चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
थाना मिरहची क्षेत्र के नगला नारायण गांव में एक ही खानदान के दो पक्षों में जमीन के विवाद के चलते झगड़ा हो गया है. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी