ETV Bharat / state

एटा: चकरोड विवाद में दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली - एटा समाचार

यूपी के एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम उभई असदनगर में चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर फायरिंग कर दी. वृद्ध के सिर के पास गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर बचाने आए भतीजे को भी डण्डों के प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामले में घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली
दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:44 PM IST

एटा: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के उभई असदनगर गांव में बुधवार को वृद्ध को गोली मारने का मामला सामने आया है. यहां चकरोड को लेकर पुराने समय से चल रहे विवाद के चलते दबंगो ने खेत पर गए वृद्ध को गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली की आवाज सुनकर आए वृद्ध के भतीजे को भी लाठी-डंडों से पीट तक घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते वृद्ध के परिजन.

दरअसल बुधवार को नयागांव क्षेत्र के ग्राम उभई असदनगर निवासी उमेश पुत्र गंगासहाय अपने खेत में पानी लगाने गया था. इसी बीच अनूप, कौशल, विजय, विश्नू पुत्रगण राजेन्द्र एवं देवेन्द्र पुत्र धनपाल आ पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में चली गोली उमेश की कनपटी से रगडते हुए निकल गईं, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर उमेश का भतीजा रवी पुत्र उदयवीर मौके पर पहुंचा. दबंगों ने उसे भी डण्डों से पीट कर घायल कर दिया.

घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को हायर सेंटर रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

पुलिस द्वारा ट्विटर पर दी गयी जानकारी के अनुसार पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक वृद्ध के कान में चोट लग गई. जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है. प्रकरण के संबंध में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

एटा: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के उभई असदनगर गांव में बुधवार को वृद्ध को गोली मारने का मामला सामने आया है. यहां चकरोड को लेकर पुराने समय से चल रहे विवाद के चलते दबंगो ने खेत पर गए वृद्ध को गोली मार दी. इतना ही नहीं गोली की आवाज सुनकर आए वृद्ध के भतीजे को भी लाठी-डंडों से पीट तक घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी देते वृद्ध के परिजन.

दरअसल बुधवार को नयागांव क्षेत्र के ग्राम उभई असदनगर निवासी उमेश पुत्र गंगासहाय अपने खेत में पानी लगाने गया था. इसी बीच अनूप, कौशल, विजय, विश्नू पुत्रगण राजेन्द्र एवं देवेन्द्र पुत्र धनपाल आ पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में चली गोली उमेश की कनपटी से रगडते हुए निकल गईं, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर उमेश का भतीजा रवी पुत्र उदयवीर मौके पर पहुंचा. दबंगों ने उसे भी डण्डों से पीट कर घायल कर दिया.

घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को हायर सेंटर रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

पुलिस द्वारा ट्विटर पर दी गयी जानकारी के अनुसार पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक वृद्ध के कान में चोट लग गई. जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है. प्रकरण के संबंध में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.