एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में समाजवादी पार्टी ने दो सगे भाइयों को विधानसभा का टिकट दिया है. अलीगंज विधानसभा से सपा के रामेश्वर सिंह यादव और सदर विधानसभा क्षेत्र पर उनके अनुज जुगेंद्र सिंह यादव को पार्टी ने टिकट दिया है. दोनों भाई पिछली बार भी सपा के उम्मीदवार थे. जहां इस बार भी सपा ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी दोहराएं हैं.
समाजवादी पार्टी ने अभी सिर्फ जिले की सदर और अलीगंज में ही अपने पत्ते खोले हैं. मारहरा और जलेसर विधानसभा सीटों पर घोषणा होना अभी बाकी है. अलीगंज से रामेश्वर सिंह यादव और एटा से उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव को सपा ने सिंबल भी प्रदान कर दिया है. दरअसल, जिले का सपा खेमा बड़ी प्रोफाइल वाले इन दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहा था हालांकि पार्टी द्वारा सूची जारी होने से पहले ही दोनों भाइयों को चुनाव चिह्न दे दिया गया था.
अलीगंज सीट पर रामेश्वर सिंह यादव ने पिछला (2017) चुनाव भी सपा से लड़ा था और उन्हें 74,844 वोट मिले थे. जहां भाजपा के सत्यपाल सिंह से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एटा सदर सीट पर जुगेंद्र सिंह यादव को 61,387 वोट मिले थे. उन्हें भाजपा के विपिन वर्मा ने शिकस्त दी थी. दोनों अपने-अपने सीट पर दूसरे नंबर थे. जुगेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. वह एटा जिले से 2 बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे थे, तभी से चौथी बार जिला पंचायत की कुर्सी पर आज भी कब्जा है. अब उनकी पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. सिंबल मिलने की पुष्टि स्वयं जुगेंद्र सिंह ने की थी.
जुगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों सीटों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिंबल प्रदान कर दिया है. अलीगंज विधानसभा से प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव समाजवादी पार्टी से 3 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी रिपीट किये हैं,सदर से विपिन कुमार वर्मा,अलीगंज से सत्यपाल सिंह. यह दोनों प्रत्याशी पिछले चुनाव में पहली बार विधायक बने थे.
इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव ने 159 सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार...देखिए सूची