एटा: जिले में एक आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री के मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है. डॉ. जैन की अनेकांत फार्मा नाम से आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के मालिक डॉ. योगेश जैन किसी काम के सिलसिले से फैक्ट्री गए थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनका अपहरण कर लिया. डॉ. योगेश जैन के बेटे ने एटा जिले के अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद से पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री के मालिक का गन पॉइंट पर अपहरण कर लिया गया. घटना अलीगंज कोतवाली के राई रोड की है. डॉ. सुमन जैन के पति डॉ. योगेश जैन की आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री है. 10 नवंबर की शाम करीब 5 बजे डॉ. जैन अपनी फैक्ट्री पर मौजूद थे, तभी कार सवार 5-6 बदमाश आए और तमंचे के बल पर उनका अपहरण कर लिया.
पत्नी ने दी जानकारी
डॉ. योगेश जैन की पत्नी डॉ. सुमन जैन ने बताया कि मंगलवार शाम को उनके पति फैक्ट्री में मौजूद थे, जहां कुछ लोगों ने तमंचे की नोंक पर उनका अपहरण कर लिया. उन्होंने पुलिस से अपने पति की तलाश करने की गुहार लगाई है.
डॉ. योगेश जैन के पुत्र ईशान जैन ने अलीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि अलीगंज के एक व्यक्ति और भोपाल के एक पत्रकार पर शक है. उन्होंने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके पिता को जान से मारने की नीयत से अपहरण किया है.