एटा: जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को जिला बदर कर दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ये कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत युवक ने 85 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म
6 महीने के लिए किया जिला बदर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल के निर्देशन में गुंडा बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उसी के चलते 20 मार्च को अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुण्डा एक्ट की कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को आगामी 6 माह के लिए जिला बदर किया है.
इन को किया गया जिला बदर
एडीएम केशव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शिवम पुत्र रामगोपाल निवासी नन्दूपुरा थाना कोटला जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी अवागढ़ हाउस थाना कोतवाली नगर, गीतम पुत्र नकछिद्छा निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर, प्रशान्त गुप्ता उर्फ पीजी पुत्र महेश चन्द्र निवासी पटियाली गेट थाना कोतवाली नगर को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.