ETV Bharat / state

गाड़ी हटवाने पर नशे में धुत दबंगों ने पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई

एटा में जाम हटवाने को लेकर दो पुलिसकर्मियों से नशे में धुत दबंगों ने मारपीट की. पुलिसकर्मी वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण लगने वाले जाम को खुलवाने गए थे. इसी दौरान दबंगों से उनकी कहासुनी हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 11:41 AM IST

एटाः जिले के अलीगंज कोतवाली के नगला पड़ाव पर शनिवार को पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. जाम हटवाने गए कोबरा पर तैनात दो सिपाहियों की नशे में धुत्त दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिस को पिटता देख, वहां मौजूद लोग मदद के लिए उतर पड़े और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

एटा में सिपाहियों की पिटाई
एटा में सिपाहियों की पिटाई

थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कोतवाली की कोबरा टीम के सिपाही तरुण और पिंटू नगला पड़ाव पर डयूटी पर तैनात थे. वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण मौक पर जाम की स्थिति बन गई थी. तभी कोबरा पर तैनात दोनों सिपाही वहां पहुंचे और जाम का कारण बनी बोलेरो को हटवाने लगे. इस दौरान बोलरो में सवार नशे में धुत्त मोहल्ला काजी का रहने वाला गौरव और डाक बंगला का रहने वाला पुनीत से सिपाहियों की कहासुनी हो गई और वो दोनों सिपाहियों पर हमलावर हो गए. आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने दोनों नशेड़ियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को क्यों आई भगवान राम और महात्मा गांधी की याद, क्या कहा जानिए

एटा पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 6 मई को कस्बा अलीगंज में कोबरा मोबाइल ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों द्वारा गाड़ी हटाने को कहने पर नशे में दो युवकों ने सिपाहियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद दोनों युवकों को अभिरक्षा में लेकर थाना स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बांदा में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, दीवारों पर लिखा 'हिंदू भारत छोड़ो, हिंदू घर खाली करो'

एटाः जिले के अलीगंज कोतवाली के नगला पड़ाव पर शनिवार को पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. जाम हटवाने गए कोबरा पर तैनात दो सिपाहियों की नशे में धुत्त दबंगों ने पिटाई कर दी. पुलिस को पिटता देख, वहां मौजूद लोग मदद के लिए उतर पड़े और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

एटा में सिपाहियों की पिटाई
एटा में सिपाहियों की पिटाई

थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कोतवाली की कोबरा टीम के सिपाही तरुण और पिंटू नगला पड़ाव पर डयूटी पर तैनात थे. वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण मौक पर जाम की स्थिति बन गई थी. तभी कोबरा पर तैनात दोनों सिपाही वहां पहुंचे और जाम का कारण बनी बोलेरो को हटवाने लगे. इस दौरान बोलरो में सवार नशे में धुत्त मोहल्ला काजी का रहने वाला गौरव और डाक बंगला का रहने वाला पुनीत से सिपाहियों की कहासुनी हो गई और वो दोनों सिपाहियों पर हमलावर हो गए. आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने दोनों नशेड़ियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को क्यों आई भगवान राम और महात्मा गांधी की याद, क्या कहा जानिए

एटा पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 6 मई को कस्बा अलीगंज में कोबरा मोबाइल ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों द्वारा गाड़ी हटाने को कहने पर नशे में दो युवकों ने सिपाहियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद दोनों युवकों को अभिरक्षा में लेकर थाना स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बांदा में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, दीवारों पर लिखा 'हिंदू भारत छोड़ो, हिंदू घर खाली करो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.