एटाः आगरा के पारस अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी के आवागढ़ स्थित अपने घर पहुंचने की जानकारी मिलने पर जिला स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था.
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पारस अस्पताल के कर्मचारी को लाकर सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किया था और उसके मिलने वाले 50 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया था. अब इन लोगों की जांच कराई जा रही है.
पारस अस्पताल से 6 लोग मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि पारस अस्पताल आगरा में स्थित है और इस अस्पताल से 6 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. आगरा के जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को सील कर दिया है.
जब इस अस्पताल का कर्मचारी एटा स्थित अपने घर पहुंचा तो जिले की स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी सहित उसके मिलने वालों को भी क्वारंटाइन कर दिया था. इसमें से कुछ लोग जलेसर और अलीगंज क्षेत्र के भी बताए जा रहे हैं.
ज्यादा लोगों की होगी जांच
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक रणनीति में बदलाव करते हुए जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है, जिससे संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.