ETV Bharat / state

देवरिया में बनते ही पापड़ की तरह उखड़ने लगी सड़क, देखिए यह Video - देवरिया की न्यूज हिंदी में

देवरिया में एक सड़क बनते ही उखड़ने लगी. हाथ लगाते ही सड़क पापड़ की तरह उखड़ने लगी. हालांकि इस मामले में विभागीय अधिकारी ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 4:56 PM IST

देवरियाः रुद्रपुर के बैदा गांव में सड़क मरम्मत में ठेकेदार ने मानकों की जमकर अनदेखी की. डामर की लेयर सड़क पर बिना धूल साफ किए ही बिछा दी. नतीजा गांव वालों के हाथ लगाते ही यह नई लेयर पापड़ की तरह उखड़ने लगी. इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सांठगांठ के चलते ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं. इसे मजदूरों की लापरवाही बताकर सड़क को ठीक करा दिया.

जिले के रुद्रपुर विधानसभा के एकौना थाना के सवलियागंज से एकौना को जाने वाली करीब तीन किमी सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई थी. पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खण्ड सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार अमित सिंह को दी थी. सड़क मरम्मत के नाम पर गांव वालों ने खानापूर्ति का आरोप लगाया और पीडब्लूडी के अफसरों से शिकायत की. भेड़ी गांव निवासी परमानंद शुक्ल ने शासन को घटिया सड़क मरम्मत का वीडियो बनाकर ट्वीट किया था.

देवरिया में बनते ही उखड़ने लगी सड़क.

गांव वालों ने मरम्मत की गई सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए वीडियो भी वायरल कर दिया. इसकी शिकायत शासन तक पहुंची तो जिम्मेदारों ने सुध ली. मौके पर पहुंची जेई नम्रता सिंह ने करीब 200 मीटर सड़क की दोबारा मरम्मत कराई और मजदूरों की कमी बताते हुए चली गईं.

सूत्रों की माने तो विभागीय पकड़ मजबूत होने से ठेकेदार का सपा सरकार में भी बोलबाला था. इस सरकार में भी विभागीय रसूख कायम है. ठेकेदार पर अभी तक कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है. वहीं, गांव वाले सड़क मरम्मत की मानक पर सवाल खड़ा करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पीडब्लूडी की जेई नम्रता सिंह ने बताया कि सड़क का काम ठीक हो रहा है. 200 मीटर तक बिना सफाई किये ठेकेदार की ग़ैरमजूदगी में मजदूरो ने पेंटिंग कर दी थी, इसलिए बीच की सड़क हाथ से उखड़ रही थी. उसे ठीक करा दिया गया है. ठेकेदार को भी मौखिक चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

देवरियाः रुद्रपुर के बैदा गांव में सड़क मरम्मत में ठेकेदार ने मानकों की जमकर अनदेखी की. डामर की लेयर सड़क पर बिना धूल साफ किए ही बिछा दी. नतीजा गांव वालों के हाथ लगाते ही यह नई लेयर पापड़ की तरह उखड़ने लगी. इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सांठगांठ के चलते ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं. इसे मजदूरों की लापरवाही बताकर सड़क को ठीक करा दिया.

जिले के रुद्रपुर विधानसभा के एकौना थाना के सवलियागंज से एकौना को जाने वाली करीब तीन किमी सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई थी. पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खण्ड सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार अमित सिंह को दी थी. सड़क मरम्मत के नाम पर गांव वालों ने खानापूर्ति का आरोप लगाया और पीडब्लूडी के अफसरों से शिकायत की. भेड़ी गांव निवासी परमानंद शुक्ल ने शासन को घटिया सड़क मरम्मत का वीडियो बनाकर ट्वीट किया था.

देवरिया में बनते ही उखड़ने लगी सड़क.

गांव वालों ने मरम्मत की गई सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए वीडियो भी वायरल कर दिया. इसकी शिकायत शासन तक पहुंची तो जिम्मेदारों ने सुध ली. मौके पर पहुंची जेई नम्रता सिंह ने करीब 200 मीटर सड़क की दोबारा मरम्मत कराई और मजदूरों की कमी बताते हुए चली गईं.

सूत्रों की माने तो विभागीय पकड़ मजबूत होने से ठेकेदार का सपा सरकार में भी बोलबाला था. इस सरकार में भी विभागीय रसूख कायम है. ठेकेदार पर अभी तक कोई कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई है. वहीं, गांव वाले सड़क मरम्मत की मानक पर सवाल खड़ा करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पीडब्लूडी की जेई नम्रता सिंह ने बताया कि सड़क का काम ठीक हो रहा है. 200 मीटर तक बिना सफाई किये ठेकेदार की ग़ैरमजूदगी में मजदूरो ने पेंटिंग कर दी थी, इसलिए बीच की सड़क हाथ से उखड़ रही थी. उसे ठीक करा दिया गया है. ठेकेदार को भी मौखिक चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.