ETV Bharat / state

यूपी का कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा सिवान से बरामद, देवरिया से किया गया था अपहरण - अपहृत एक कपड़ा व्यवसायी

यूपी से अपहृत एक बड़े कपड़ा व्यवसायी को सिवान जिले से बरामद कर लिया गया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से व्यवसायी को सकुशल बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर..

कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा
कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:02 PM IST

सिवानः यूपी के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी का टहलने के दौरान देवरिया जिले से अपहरण कर लिया गया (UP Businessman Recovered From Siwan) था. टहलने के दौरान उसका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार और यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से व्यवसायी को सकुशल बरामद किया. बरामद अपहृत व्यवसायी को यूपी पुलिस की स्पेशल टीम अपने साथ लेकर चली गई.

देवरिया से कपड़ा व्यवसायी का हुआ था अपहरणः अपहृत की पहचान देवरिया जिले के कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा के रूप में की गई है. टहलने के दौरान उनका अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद व्यवसायी को लेकर अपराधी उत्तर प्रदेश से लेकर सिवान जिले में आ गये थे. व्यवसायी के घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस ने अपराधियों को लोकेट किया. इस दौरान अपराधियों का लोकेशन बिहार सीमा में दिखा रहा था.

यह भी पढ़ें-MNREGA Scam : हमीरपुर में मुर्दों से कराया मनरेगा में काम, अब कागजों में दफन फाइलें उगलेंगी राज

बिहार और यूपी पुलिस ने की संयुक्त छापेमारीः इसके बाद व्यवसायी मनोज कुशवाहा की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में बिहार पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद मामले में यूपी पुलिस के अनुरोध पर बिहार पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया. दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने छापेमारी कर अंततः व्यवसायी को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. वहीं अपराधी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- युवक की पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

पल-पल लोकेशन बदल रहे थे अपराधीः बिहार एसआईटी के साथ यूपी पुलिस की छापेमारी के दौरान अपराधी लगातार लोकेशन बदल रहा था. इसके अलावा अपराधियों के गिरोह में शामिल लोग हर थोड़ी-थोड़ी देर में अलग-अलग लोकेशन पर शिफ्ट हो जा रहे थे. आखिर कार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से अपहृत व्यवसायी मनोज कुशवाहा को सकुशल बरामद कर लिया है, जिसे यूपी पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिवानः यूपी के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी का टहलने के दौरान देवरिया जिले से अपहरण कर लिया गया (UP Businessman Recovered From Siwan) था. टहलने के दौरान उसका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार और यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से व्यवसायी को सकुशल बरामद किया. बरामद अपहृत व्यवसायी को यूपी पुलिस की स्पेशल टीम अपने साथ लेकर चली गई.

देवरिया से कपड़ा व्यवसायी का हुआ था अपहरणः अपहृत की पहचान देवरिया जिले के कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा के रूप में की गई है. टहलने के दौरान उनका अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद व्यवसायी को लेकर अपराधी उत्तर प्रदेश से लेकर सिवान जिले में आ गये थे. व्यवसायी के घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस ने अपराधियों को लोकेट किया. इस दौरान अपराधियों का लोकेशन बिहार सीमा में दिखा रहा था.

यह भी पढ़ें-MNREGA Scam : हमीरपुर में मुर्दों से कराया मनरेगा में काम, अब कागजों में दफन फाइलें उगलेंगी राज

बिहार और यूपी पुलिस ने की संयुक्त छापेमारीः इसके बाद व्यवसायी मनोज कुशवाहा की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में बिहार पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद मामले में यूपी पुलिस के अनुरोध पर बिहार पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया. दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने छापेमारी कर अंततः व्यवसायी को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. वहीं अपराधी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- युवक की पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

पल-पल लोकेशन बदल रहे थे अपराधीः बिहार एसआईटी के साथ यूपी पुलिस की छापेमारी के दौरान अपराधी लगातार लोकेशन बदल रहा था. इसके अलावा अपराधियों के गिरोह में शामिल लोग हर थोड़ी-थोड़ी देर में अलग-अलग लोकेशन पर शिफ्ट हो जा रहे थे. आखिर कार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से अपहृत व्यवसायी मनोज कुशवाहा को सकुशल बरामद कर लिया है, जिसे यूपी पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.