देवरिया: जिला कारागार में एक बन्दी ने गमछे के सहारे लटककर संग्दिध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. इस घटना से जेल में बंद कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल जिला कारागार पहुंची. मजिस्ट्रेट के सामने बंदी का शव नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिला कारागार में बन्दी ने फांसी लगा कर की खुदकुशी
कुशीनगर जिले का रहने वाला बबलू यादव दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में बंद था. वह दो नंबर बैरक में रह रहा था. उसकी ड्यूटी पाठशाला में थी. सोमवार की दोपहर में उसने नौ नंबर बैरक के पीछे लोहे की पाइप में गमछे को फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बैरक में बन्द अन्य बंदियों ने उसका शव लटकता देख बंदी रक्षकों को इस घटना की सूचना दी.
बंदी की मौत की सूचना मिलते ही जिला कारागार में हड़कंप मच गया. जिला कारागार में बन्द अन्य बंदी उसका शव देख आक्रोशित हो गए और कारागार में हंगामा करने लगे. यह देख जेल अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एडिशन एसपी शिष्य पाल भारी संख्या में फोर्स लेकर जिला कारागार पहुंचे, जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने बन्दी का शव फंदे से उतारा गया और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी शिष्य पाल सिंह ने बताया कि 18 दिन पहले दुष्कर्म का एक आरोपी कुशीनगर से आया था. तन्हाई बैरक के पीछे निकासी पाइप में गमछा बांधकर उसने फांसी लगा ली. विधिक करवाई की जा रही है. कैदियों में कोई असन्तोष नहीं है.