देवरिया: जिले के पथरदेवा ब्लॉक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा पथरदेवा अन्तर्गत 3.19 लाख 81 हजार की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.उन्होंने कहा कि शिक्षा , स्वास्थय एवं सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण का रास्ता खुला और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त हुआ. देश में विकास की गति तेज हुई.
56 परियोजनाओं का लोकार्पण
पंचायती राज मंत्री ने पथरदेवा ब्लॉक में 23.04 लाख की लागत से बने क्षेत्र पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार, 4056864 लाख रुपये से निर्मित 'रवीन्द्र किशोर शाही' मीटिंग हॉल, ब्लॉक कैम्पस में बने अटल व्यायामशाला का उद्घाटन तथा विधानसभा पथरदेवा में 56 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
प्रदेश उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज मैं यहां जिस भूमिका में हूं, वह प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं सांसद डॉ. रमा पति त्रिपाठी के सहयोग से हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं पारदर्शी ढंग से संचालित हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें-राकेश टिकैत राजनीतिक दलों के हाथ के हैं कठपुतली: भूपेंद्र सिंह चौधरी
सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास
कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही नें कहा कि भाजपा का विस्तार आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक हो रहा हैं. यदि कार्यकर्ता अनुशासन एवं धैर्य बनाकर रहें तो वे संगठन औऱ सरकार में किसी भी पद पर जा सकते हैं. देश के प्रधानमंत्री ने देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाया है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापति त्रिपाठी, सलेमपुर के सांसद रवींद्र कुशवाहा, सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी , सलेमपुर विधायक काली प्रसाद , भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अन्तर्यामी सिंह , ब्लॉक प्रमुख सुब्रत शाही आदि मौजूद रहे.ई