देवरिया: जिले के चर्चित बालगृह बालिका कांड में लड़कियों से निमहैंस की टीम ने 20 बालिकाओं से पूछताछ कर सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद निमहैंस (National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, NIMHANS) की टीम बंगलौर के लिए रवाना हो गई. वहीं सीबीआई की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई. 20 लड़कियों से टीम ने पूछताछ कर जानकारी हासिल की.
रवाना हुई निमहैंस की टीम
गौरतलब है कि बालगृह बालिका कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने निमहैंस से सहयोग मांगा था. इसके बाद राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं स्नायु विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बेंगलुरु की टीम 31 जनवरी को देवरिया पहुंची थी. इस टीम में पांच महिला सदस्य थीं. टीम ने चार दिनों तक जिला पंचायत के डॉक बंगले में रूक कर लखनऊ, बलिया और देवरिया में रही 20 बालिकाओं से जानकारी ली. निमहैंस की टीम ने गुरुवार को रिपोर्ट तैयार कर ली थी. जिसके बाद शुक्रवार को टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी थी. रिपोर्ट सौंपने के बाद टीम के सदस्य देवरिया से बंगलोर के लिए रवाना हो गई. अब सीबीआई की टीम निमहैंस की रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच तेज कर देगी. डीपीओ प्रभात कुमार ने बताया कि निमहैंस की टीम ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौप दी है.
क्या था मामला
देवरिया रेलवे स्टेशन रोड पर मां विध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका कांड का पर्दाफाश पांच अगस्त 2018 को हुआ था. इस मामले में संचालक गिरिजा त्रिपाठी समेत कई लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. पहले एसआईटी ने इस मामले की जांच कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सीबीआई गिरिजा त्रिपाठी समेत अन्य कई लोगों का बयान भी दर्ज कर चुकी है.