देवरिया: पथरदेवा में चल रहे तीन दिवसीय किसान मेले का समापन गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. कृषि क्षेत्र में इतना अधिक बढ़ावा किसी भी सरकार में नहीं मिला है. कार्यक्रम में जाने से पहले डिप्टी सीएम ने रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया के घर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. इस सरकार में किसानों को उपज का उचित मूल्य मिल रहा है. प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना9Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत किसानों को मुआवजा मिल रहा है. दीवाली से पहले किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 12 वीं किश्त भेज दी गई है.
प्रदेश में किसानो को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लुप्त हो चुकी नदियों को पुर्नजीवित करने का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति पर कार्य कर रही है. भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा रहा है. सरकार शिक्षा, विद्युत, आवास, पेयजल, सडक, चिकित्सा में सुधार का निरंतर प्रयास कर रही है.
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्व. रविन्द्र किशोर शाही का जीवन किसानों के लिये समर्पित था. उन्होंने कृषि क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला. कहा कि किसानों की मेहनत के फलस्वरुप देश आज खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है. सरकार की योजनाओं के परिणामस्वरुप किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. आज भारत खाद्यान्न का प्रमुख निर्यातक है और दुनिया के कई देशों का खाद्यान्न आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्व. रविन्द्र किशार शाही को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानो के जीवन स्तर में सुधार करने के लिये दिन रात सरकार काम कर रही है. इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान मेला प्रदर्शनी का निरीक्षण कर कृषि क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनो पर चर्चा कर नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया. इस दौरान सदर सांसद डा. रमापति त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष/ विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अन्तर्यामी सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, विकास को लेकर संकल्पित है डबल इंजन की सरकार