देवरिया: जिले के रामपुर कारखाना थाने पर तैनात एक सिपाही ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां ने सिपाही के ससुराल वालों पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.
संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के जसुई देवघाट गांव के रहने वाले पप्पू सिंह साल 2016 में यूपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल के पद पर चयनित हुए थे. तीन महीने पहले ही उनको देवरिया पुलिस लाइन से रामपुर कारखाना थाने पर तैनात किया गया था. वो अपनी पत्नी के साथ रामपुर कारखाना मुख्य चौराहा पर एक किराए के मकान में रहते थे. हालांकि कुछ दिनों से पत्नी घर पर गई हुईं थीं और सिपाही आवास पर अकेले ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि पत्नी ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के बाद बच्चे की मौत हो जाने से सिपाही अवसाद में आ गया था.
इसे भी पढे़ं-हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर दी जान, सामने आई ये वजह
आत्महत्या से पहले माता-पिता से की थी फोन पर बात
बताया जा रहा है कि सिपाही पप्पू ने मंगलवार की रात अपने माता पिता से मोबाइल पर काफी देर तक बात की थी. इसके बाद उसने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. जब काफी देर तक कमरे से सिपाही बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को शक हुआ. उसने खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था. मकान मालिक ने उसी मकान में रह रहे अन्य पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी दी. साथी पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिपाही की मौत की वजह पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है. सिपाही के पिता-माता ने उसके ससुराल वालों पर विवाद की वजह से तनाव होना बताया है.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से वीडियो कॉल करते-करते पंखे से झूला सिपाही, मौत की वजह सामने आई
'अवसाद में था सिपाही'
एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि सिपाही पप्पू सिंह रामपुर कारखाना थाने पर तैनात था. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद हुए बच्चे की मौत से वह अवसाद में था. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उसके माता-पिता आ रहे हैं.