देवरिया: जिले में आस्था और अंधविश्वास के खेल में आज नवरात्र के पहले दिन पूर्वा चौराहे के पास झाड़-फूंक के नाम पर लोगों की भीड़ जमा थी. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंचे. दोनों अधिकारियों को देखते ही देवी का रूप धारण की हुई महिला ने अधिकारियों पर तलवार तान दी. प्रशासन ने सख्ती के साथ भीड़ को खदेड़ते हुए झाड़-फूंक करने वाली महिला समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सदर कोतवाली के हाटा रोड का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दुर्गा का रूप धारण कर अपने को देवी का अवतार बताती है. दूरदराज से लोग इस महिला के दर्शन करने आते थे. आज इसी क्रम में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भी इस स्थान पर लोगों की भीड़ जमा थी. मामले की सूचना किसी ने स्थानीय प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के ऊपर देवी बनी महिला ने तलवार उठा ली. समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी, जिसके बाद पहले उसकी जमकर पिटाई की गई, फिर गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है
बीच-बचाव रआये महिला के पति को भी पुलिस ने पीटा फिर कोतवाली ले आयी. इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. इस वीडियो पर प्रशासनिक पक्ष कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.