ETV Bharat / state

देवरिया में 633 लोगों ने आरक्षण सूची पर दाखिल की आपत्ति - आरक्षण पर आपत्ति

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है. देवरिया जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में आरक्षण की प्रस्तावित सूची मंगलवार को प्रकाशित की थी. इस सूची पर आपत्ति के लिए 4 से 8 मार्च का समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है.शनिवार को आपत्ति दाखिल करने के तीसरे दिन 633 लोगों ने आपत्तियां दाखिल की हैं.

633 लोगों ने आरक्षण सूची पर दाखिल की आपत्ति
633 लोगों ने आरक्षण सूची पर दाखिल की आपत्ति
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 11:09 AM IST

देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची तैयार कर दी गई. वहीं अब ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के लिए जारी हुई आरक्षण सूची पर आपत्ति दाखिल करना शुरू कर दिया है. शनिवार को विभिन्न पदों पर किए गए आरक्षण को लेकर 633 आपत्तियां दाखिल हुईं. जिले में सबसे ज्यादा आपत्ति भलवानी क्षेत्र से की गई हैं. जिसमें 110 ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत सदस्य और 4 ब्लॉक प्रमुख के पद पर आपत्ति दाखिल हुई है.

डीपीआरओ कार्यालय पर लगाया गया 3 लिपिकों को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रस्तावित सूची जिला प्रशासन ने मंगलवार को प्रकाशित की थी. इस सूची पर आपत्ति के लिए 4 से 8 मार्च का समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में जिले के सभी 16 ब्लॉकों और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं. आपत्तियां लेने के लिए डीपीआरओ कार्यालय पर 3 लिपिकों को लगाया गया है. साथ ही 16 ब्लॉकों की अलग-अलग फाइल बनाई गई है. जिसमें संबंधित ब्लॉक की आपत्तियों को एकत्रित किया जाएगा. शनिवार को आपत्ति दाखिल करने के तीसरे दिन 633 लोगों ने आपत्तियां दाखिल की हैं. सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के आरक्षण को लेकर लोगों ने आपत्ति दाखिल की हैं.

शनिवार को दाखिल की गई आपत्तियों में सबसे ज्यादा आपत्ति भलुअनी ब्लॉक में दाखिल की गई हैं. जिसमें 110 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के लिए आपत्ति दाखिल हुई हैं. वहीं 6 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 7 जिला पंचायत सदस्य और 4 ब्लॉक प्रमुखों के लिए आपत्ति दाखिल की गई है.

इन ग्राम पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
जिले में कुल ग्राम पंचायतों में 525 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है, जिसमें पथरदेवा में 27, भागलपुर में 42 ,भटनी में 31, तरकुलवा में 28 ,देसाई देवरिया में 23 ,रामपुर कारखाना में 22, देवरिया सदर में 69 ,गौरी बाजार में 18,बैतालपुर में 24 ,रुद्रपुर में 25, बरहज में 28, सलेमपुर में 38 ,बनकता में 6, लार में 12, भाटपार रानी में 21, लोगो ने आपत्तियां दाखिल की हैं.

इन क्षेत्र पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य में पथरदेवा में 3, भलुअनी में 6, भागलपुर में 1, भटनी में 5, तरकुलवा में 1, देसाई देवरिया में 2, रामपुर कारखाना में 12 देवरिया सदर में 8 गौरी बाजार में 4, बैतालपुर में 4 रुद्रपुर में 2 बरहज में 9 सलेमपुर में 14 लार में 1, भाटपार रानी में 2, लोगों ने आपत्ति दाखिल की है.

इन जिला पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए भलुअनी में 7, भटनी में 4, दसई देवरिया में 1, रामपुर कारखाना में 9, देवरिया सदर में 1, बैतालपुर में 1, रुद्रपुर में 1, सलेमपुर में 3, भाटपार रानी में 2, लोगों ने आपत्ति की है. इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पथरदेवा में 2 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है.

जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 4 से 8 मार्च तक आपत्ति दाखिल करने की तारीख निर्धारित की गई है. अभी तक पूरे जिले से 633 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. सबसे ज्यादा आपत्ति ग्राम पंचायतों के लिए की गई है. वहीं 8 मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी उसके बाद कोई भी आपत्ति नहीं ली जाएगी.

देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची तैयार कर दी गई. वहीं अब ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के लिए जारी हुई आरक्षण सूची पर आपत्ति दाखिल करना शुरू कर दिया है. शनिवार को विभिन्न पदों पर किए गए आरक्षण को लेकर 633 आपत्तियां दाखिल हुईं. जिले में सबसे ज्यादा आपत्ति भलवानी क्षेत्र से की गई हैं. जिसमें 110 ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत सदस्य और 4 ब्लॉक प्रमुख के पद पर आपत्ति दाखिल हुई है.

डीपीआरओ कार्यालय पर लगाया गया 3 लिपिकों को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रस्तावित सूची जिला प्रशासन ने मंगलवार को प्रकाशित की थी. इस सूची पर आपत्ति के लिए 4 से 8 मार्च का समय जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में जिले के सभी 16 ब्लॉकों और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं. आपत्तियां लेने के लिए डीपीआरओ कार्यालय पर 3 लिपिकों को लगाया गया है. साथ ही 16 ब्लॉकों की अलग-अलग फाइल बनाई गई है. जिसमें संबंधित ब्लॉक की आपत्तियों को एकत्रित किया जाएगा. शनिवार को आपत्ति दाखिल करने के तीसरे दिन 633 लोगों ने आपत्तियां दाखिल की हैं. सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के आरक्षण को लेकर लोगों ने आपत्ति दाखिल की हैं.

शनिवार को दाखिल की गई आपत्तियों में सबसे ज्यादा आपत्ति भलुअनी ब्लॉक में दाखिल की गई हैं. जिसमें 110 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के लिए आपत्ति दाखिल हुई हैं. वहीं 6 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 7 जिला पंचायत सदस्य और 4 ब्लॉक प्रमुखों के लिए आपत्ति दाखिल की गई है.

इन ग्राम पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
जिले में कुल ग्राम पंचायतों में 525 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है, जिसमें पथरदेवा में 27, भागलपुर में 42 ,भटनी में 31, तरकुलवा में 28 ,देसाई देवरिया में 23 ,रामपुर कारखाना में 22, देवरिया सदर में 69 ,गौरी बाजार में 18,बैतालपुर में 24 ,रुद्रपुर में 25, बरहज में 28, सलेमपुर में 38 ,बनकता में 6, लार में 12, भाटपार रानी में 21, लोगो ने आपत्तियां दाखिल की हैं.

इन क्षेत्र पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य में पथरदेवा में 3, भलुअनी में 6, भागलपुर में 1, भटनी में 5, तरकुलवा में 1, देसाई देवरिया में 2, रामपुर कारखाना में 12 देवरिया सदर में 8 गौरी बाजार में 4, बैतालपुर में 4 रुद्रपुर में 2 बरहज में 9 सलेमपुर में 14 लार में 1, भाटपार रानी में 2, लोगों ने आपत्ति दाखिल की है.

इन जिला पंचायतों में इतने लोगों ने की आपत्ति
इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए भलुअनी में 7, भटनी में 4, दसई देवरिया में 1, रामपुर कारखाना में 9, देवरिया सदर में 1, बैतालपुर में 1, रुद्रपुर में 1, सलेमपुर में 3, भाटपार रानी में 2, लोगों ने आपत्ति की है. इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पथरदेवा में 2 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है.

जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 4 से 8 मार्च तक आपत्ति दाखिल करने की तारीख निर्धारित की गई है. अभी तक पूरे जिले से 633 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. सबसे ज्यादा आपत्ति ग्राम पंचायतों के लिए की गई है. वहीं 8 मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी उसके बाद कोई भी आपत्ति नहीं ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.