ETV Bharat / state

मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 रोजगार सेवक सम्मानित

देवरिया में सोमवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम में बीजेपी सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार रोजगार सेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

रोजगार सेवक को दिया गया प्रशस्ति पत्र.
रोजगार सेवक को दिया गया प्रशस्ति पत्र.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:12 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस पर टाउनहाल ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. इसके दूसरे दिन बीजेपी सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए. इस दौरान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार रोजगार सेवकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

प्रदेश के विकास में करें भागीदारी

कार्यक्रम में सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा और श्रेष्ठ भारत बनेगा. इसलिए सभी लोग उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आएं और बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें. उन्होंने जनपद में सभी योजनाओं का सफलतम क्रियान्वयन, रोजगार की उपलब्धता आदि को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. इस दिशा में कार्य भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासियों, गरीबों और जरुरतमदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया है. पशुपालन, मत्स्य पालन से लेकर विभिन्न संचालित योजनाओं को सफलतम क्रियान्वयन भी किया गया है. पटरी व्यवसायियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना संचालित कर उन्हें सहायता प्रदान की गयी है.

इन लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र

इस अवसर पर कृषि विभाग के 5, मनरेगा 10, कन्या सुमंगला के 2, उद्योग विभाग 10, उद्यान के 3, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 16, आजीविका मिशन के 6, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के 7, निराश्रित महिला पेंशन के 5 लाभार्थियों सहित लगभग 64 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही मनरेगा के तहत 4 रोजगार सेवाकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र सदर सांसद एवं डीएम द्वारा प्रदान किया गया.

देवरिया: उत्तर प्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस पर टाउनहाल ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. इसके दूसरे दिन बीजेपी सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए. इस दौरान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार रोजगार सेवकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

प्रदेश के विकास में करें भागीदारी

कार्यक्रम में सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा और श्रेष्ठ भारत बनेगा. इसलिए सभी लोग उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आएं और बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें. उन्होंने जनपद में सभी योजनाओं का सफलतम क्रियान्वयन, रोजगार की उपलब्धता आदि को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. इस दिशा में कार्य भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासियों, गरीबों और जरुरतमदों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया है. पशुपालन, मत्स्य पालन से लेकर विभिन्न संचालित योजनाओं को सफलतम क्रियान्वयन भी किया गया है. पटरी व्यवसायियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना संचालित कर उन्हें सहायता प्रदान की गयी है.

इन लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र

इस अवसर पर कृषि विभाग के 5, मनरेगा 10, कन्या सुमंगला के 2, उद्योग विभाग 10, उद्यान के 3, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 16, आजीविका मिशन के 6, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के 7, निराश्रित महिला पेंशन के 5 लाभार्थियों सहित लगभग 64 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही मनरेगा के तहत 4 रोजगार सेवाकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र सदर सांसद एवं डीएम द्वारा प्रदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.