चित्रकूट: मामला मारकुंडी वन रेन्ज का है. जहां चेक डैम निर्माण में रंगदारी वसूलने गए डेढ़ लाख के इनामी डाकू गौरी यादव ने निर्माण कार्य रुकवा कर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है. जिसके बाद एक बार फिर पूरा इलाका डाकूओं की दहशत में है.गौरतलब है कि इसी सप्ताह में डाकू गौरी गैंग ने भाजपा नेता और ठेकेदार से सड़क का काम रुकवाकर रंगदारी मांगी थी.
वन वाचरों को पीटा
दरअसल, रविवार की शाम को मनरेगा के तहत 20 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान करीब 6 असलहाधारी डाकू पहुंचे और मजदूरों को धमकाते हुए काम बंद करा दिया. इतनी ही नहीं इस दौरान मौके पर मौजूद वन विभाग के वाचर जमुनिहाई निवासी मथुरा प्रसाद और बेलहरी के बंशीधर को पकड़ कर बंदूक की बट और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद डाकुओं ने रंगदारी पहुंचाने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी देते हुए चले गए.
क्या बोले वनाधिकारी
इस मामले में जिले के वनाधिकारी ने बताया कि वनरेंज मारकुंडी में ददरी के पास ड्राई चेक डैम मनरेगा के तहत 5 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान डेढ़ लाख का इनामी अपने कुछ साथियों के साथ आ धमका और मारपीट कर चेक डैम का कार रुकवा दिया है. हालांकि पैसे मांगने की बात अभी तक उनके सामने नहीं आई है.