चित्रकूट: जिले में पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों का सरगना बीजेपी का नेता बताया जा रहा है. भाजपा के बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर और उन्हें दिखाकर लुटेरे लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार-
- मामला मऊ थाना क्षेत्र का है .
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- लुटेरों का सरगना बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.
- सरगना विनोद कुमार चतुर्वेदी उर्फ सीटू ने कई बड़े नेताओं के साथ की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर रखा है.
- सीटू अपने आप को भाजपा में सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति और विश्व ब्राह्मण परिषद का जिलाध्यक्ष बताता है.
- आरोपी पर एटीएम लूट की वारदात का मामला पंजीकृत है.
- ये सभी कॉपरेटिव बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम लूटने की योजना बनाते समय पकड़े गए.
- इनके पास से स्कार्पियो गाड़ी सहित गैस कटर और दो तमंचे बरामद हुए हैं.
पढ़ें:- वाराणसी: लूट की बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मऊ कस्बे से 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से स्कार्पियो और बोलेरो बरामद हुई है. इनके पास से एक तमंचा और 32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. इस काम को करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम दिया जाएगा. लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है.
-मनोज कुमार झा, एसपी