ETV Bharat / state

आज चित्रकूट आएंगे पीएम मोदी, बुंदेली गुलाब से होगा स्वागत - शनिवार को चित्रकूट आएंगे पीएम मोदी

यूपी के चित्रकूट में शनिवार को पीएम मोदी आएंगे. पीएम मोदी का स्वागत बुंदेली गुलाब से किया जाएगा. वे यहां किसान सम्मान निधि की वर्षगांठ मनाएंगे.

etv
पीएम मोदी.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 2:23 AM IST

चित्रकूट: पीएम मोदी आज यानी शानिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के लिए जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बुंदेली गुलाब से किया जाएगा. एक जिला एक उत्पाद में चयनित जनपद के कास्तकला उद्योग के तहत लकड़ी के खिलौने का चयन किया है. इस मौके पर लकड़ी के खिलौने के शिल्पकारों द्वारा मुख्यमंत्री योगी का स्वागत सुपारी से बने पंचमुखी गणेश और राज्यपाल आनंदीबेन का स्वागत सुपारी से ही बने एकमुखी गणेश प्रतिमा भेंट कर किया जाएगा.

बुंदेली गुलाब से किया जाएगा पीएम मोदी का स्वागत.

उद्यान विभाग ने तय किया है कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत चित्रकूट में पैदा होने वाले गुलाबों से किया जाएगा. 29 फरवरी को जिले में आ रहे प्रधानमंत्री यहां किसान सम्मान निधि की वर्षगांठ मनाएंगे. इसके अलावा जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. नरेंद्र मोदी का बतौर पीएम चित्रकूट का यह पहला दौरा होगा. ऐसे में बुंदेली गुलाब के माध्यम से अफसर उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में शुमार चित्रकूट की बदलती तस्वीर दिखाने का प्रयास इन गुलाबों द्वारा करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: खनन करते समय धंसी पहाड़ी, कई मजदूरों के दबने की आशंका

एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल जनपद चित्रकूट में लकड़ी के खिलौनों का चयन किया गया था. स्वागत के दौरान जनपद के ही उत्कृष्ट शिल्पकारों द्वारा एक हफ्ते की कड़ी मेहनत से तैयार सुपारी से बने पंचमुखी गणेश और एकमुखी सुपारी से ही बने गणेश की प्रतिमा भेंटकर की जाएगी. मुख्यमंत्री को गणेश की पंचमुखी सुपारी से बनी प्रतिमा भेंट की जाएगी. वहीं राज्यपाल आनंद बेन को एकमुखी प्रतिमा दी जाएगी. शिल्पकार धीरज दुबे ने कहा कि, रामचंद्र की तपोभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमें आशा है कि जरूर यहां पर कोई न कोई ऐसी बड़ी घोषणाएं जरूर होंगी, जो हमारे व्यवसाय को एक नया मोड़ देगी.

चित्रकूट: पीएम मोदी आज यानी शानिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के लिए जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बुंदेली गुलाब से किया जाएगा. एक जिला एक उत्पाद में चयनित जनपद के कास्तकला उद्योग के तहत लकड़ी के खिलौने का चयन किया है. इस मौके पर लकड़ी के खिलौने के शिल्पकारों द्वारा मुख्यमंत्री योगी का स्वागत सुपारी से बने पंचमुखी गणेश और राज्यपाल आनंदीबेन का स्वागत सुपारी से ही बने एकमुखी गणेश प्रतिमा भेंट कर किया जाएगा.

बुंदेली गुलाब से किया जाएगा पीएम मोदी का स्वागत.

उद्यान विभाग ने तय किया है कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत चित्रकूट में पैदा होने वाले गुलाबों से किया जाएगा. 29 फरवरी को जिले में आ रहे प्रधानमंत्री यहां किसान सम्मान निधि की वर्षगांठ मनाएंगे. इसके अलावा जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. नरेंद्र मोदी का बतौर पीएम चित्रकूट का यह पहला दौरा होगा. ऐसे में बुंदेली गुलाब के माध्यम से अफसर उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में शुमार चित्रकूट की बदलती तस्वीर दिखाने का प्रयास इन गुलाबों द्वारा करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: खनन करते समय धंसी पहाड़ी, कई मजदूरों के दबने की आशंका

एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल जनपद चित्रकूट में लकड़ी के खिलौनों का चयन किया गया था. स्वागत के दौरान जनपद के ही उत्कृष्ट शिल्पकारों द्वारा एक हफ्ते की कड़ी मेहनत से तैयार सुपारी से बने पंचमुखी गणेश और एकमुखी सुपारी से ही बने गणेश की प्रतिमा भेंटकर की जाएगी. मुख्यमंत्री को गणेश की पंचमुखी सुपारी से बनी प्रतिमा भेंट की जाएगी. वहीं राज्यपाल आनंद बेन को एकमुखी प्रतिमा दी जाएगी. शिल्पकार धीरज दुबे ने कहा कि, रामचंद्र की तपोभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमें आशा है कि जरूर यहां पर कोई न कोई ऐसी बड़ी घोषणाएं जरूर होंगी, जो हमारे व्यवसाय को एक नया मोड़ देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.