चित्रकूटः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के चित्रकूट पहुंचकर आज यानी शनिवार को डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.
296 किलोमीटर लंबा होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनपद चित्रकूट में भरतकूप के निकट झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 35 से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन और औरैया होते हुए इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरेल के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खत्म होगा. इस परियोजना की कुल लागत 14,716 .26 करोड़ है.
बुंदेलखंड को मिलेगी गति
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि डिफेंस कॉरिडोर और एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यहां के विकास को गति मिलेगी. बुंदेलखंड के किसानों को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा. पूर्ववर्ती सरकारों ने बुंदेलखंड के किसानों और यहां के लोगों को उपेक्षित रखा था, लेकिन हमारी सरकार में बुंदेलखंड अब तेज गति से विकास कर रहा है.
भरतकूप के समीप रखा गया था कार्यक्रम
बता दें कि यह कार्यक्रम भरतकूप के समीप गोंडा गांव में रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह, कैबिनेट मंत्री नंदी, राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, कृषि मंत्री तेज प्रताप शाही, मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला और बांदा-चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल पूरे कार्यक्रम के दौरान मंचासीन रहे.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, कहा- बढ़ेगी विकास की रफ्तार