ETV Bharat / state

चित्रकूट: तीन दिन से लापता युवती का कुएं में मिला शव

यूपी के चित्रकूट जिले में तीन दिन से लापता किशोरी का शव कुएं में तैरता मिला है. बताया जा रहा है कि किशोरी तीन दिन पहले घर से लापता हो गई थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लापता युवती का कुएं में मिला शव
लापता युवती का कुएं में मिला शव
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:37 PM IST

चित्रकूट: जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के खंडेरा गांव में तीन दिनों से गायब किशोरी का शव कुएं में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. किशोरी अपने घर से कुछ काम से बाहर निकली थी, जिसके बाद से वह लगातार तीन दिनों से गायब थी. परिजन संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसे ढूंढने में लग गए थे. वहीं इस पूरे मामले को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही है.

परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी घर से कुछ काम के लिए निकली हुई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन कहीं भी उसका कुछ पता नहीं नहीं चला, जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी को ढूंढना शुरू कर दिया. रविवार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के पास एक कुएं में किसी लड़की का शव तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से किशोरी का शव बाहर निकलवाया, जिसकी शिनाख्त लापता फूलन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी.

प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

चित्रकूट: जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के खंडेरा गांव में तीन दिनों से गायब किशोरी का शव कुएं में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. किशोरी अपने घर से कुछ काम से बाहर निकली थी, जिसके बाद से वह लगातार तीन दिनों से गायब थी. परिजन संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसे ढूंढने में लग गए थे. वहीं इस पूरे मामले को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही है.

परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी घर से कुछ काम के लिए निकली हुई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन कहीं भी उसका कुछ पता नहीं नहीं चला, जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी को ढूंढना शुरू कर दिया. रविवार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के पास एक कुएं में किसी लड़की का शव तैर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से किशोरी का शव बाहर निकलवाया, जिसकी शिनाख्त लापता फूलन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी.

प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.