चित्रकूट: लॉकडाउन हटाए जाने और अनलॉक-1 लागू होने के बाद प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख करने लगे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों के साथ रोजगार की तलाश में शहर को पलायन कर रहे हैं.
बुंदेलखंड के तमाम प्रवासी मजदूर अनलॉक-1 शुरू होते ही दोबारा दूसरे प्रांतों के महानगरों में पलायन कर रहे हैं. इस बीच कुछ प्रवासी ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन में घर नहीं पहुंच सके वो अब घर लौट रहे हैं. अन्य जिलों की ही तरह बुंदेलखंड में ट्रेनों के चलने पर करीब 30-40 कामगार मजदूर जिले में कोई काम न मिलने के कारण फिर से चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे जंक्शन से मुंबई और सूरत के लिए रवाना हुए.
ऐसे ही रोजाना कई संख्या में मजदूर नौकरी के लिए शहर लौट रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि अगर हमारे जनपद में काम होता तो शायद आज हम लोगों को इस महामारी के दौर में बाहर कमाने न जाना पड़ता. यह मजदूर यूपी के जनपद चित्रकूट स्थित मानिकपुर, मऊ में राजापुर और बुंदेलखंड सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. मानिकपुर रेलवे जंक्शन पहुंचे ये मजदूर दूसरे प्रांतों का रुख कर रहे हैं.