ETV Bharat / state

चित्रकूट: सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद, पत्नी का शव नदी में फेंकते वक्त पलटी थी नाव - सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सपा नेता अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह अपने साथी के साथ शव को नदी में फेंकने गए थे, लेकिन बीच नदी में नाव पटल गई.

etv bharat
सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:53 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 3:14 AM IST

चित्रकूट: बुधवार को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी की हत्या करके एक साथी के साथ शव को नदी में फेंकने गए थे. इसी दौरान नाव पलट गई, जिससे सपा नेता भी नदी में डूब गए. वहीं उनके साथी ने तैरकर अपनी जान बचाई. एसडीआरएफ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. वहीं सपा नेता का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद.

बीच नदी में पलटी नाव
अपर एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद सपा नेता अपने सहयोगी रामसेवक निषाद के साथ बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गए थे, लेकिन यहां बीच नदी में नाव पलट गई.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद
रामसेवक ने पुलिस को जानकारी दी कि नाव पटल जाने के बाद वह खुद तैरकर बाहर आ गया, लेकिन भरत दिवाकर नदी में डूब गया. फिलहाल पुलिस ने सपा नेता की पत्नी का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत दिवाकर के शव का पता नहीं चला है.

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन रेस्क्यू कर सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी नमिता का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत का शव नहीं मिला है. शुक्रवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी.

पुलिस ने बरामद किया पत्नी का शव
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि भरत पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था किंतु उसके घर में क्या चल रहा है, इस बात की भनक पार्टी के किसी सदस्य को नहीं थी. पुलिस ने पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी को मारकर बांध में फेंकने गए युवक की नाव पलटी, लापता की तलाश जारी

चित्रकूट: बुधवार को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी की हत्या करके एक साथी के साथ शव को नदी में फेंकने गए थे. इसी दौरान नाव पलट गई, जिससे सपा नेता भी नदी में डूब गए. वहीं उनके साथी ने तैरकर अपनी जान बचाई. एसडीआरएफ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. वहीं सपा नेता का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद.

बीच नदी में पलटी नाव
अपर एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद सपा नेता अपने सहयोगी रामसेवक निषाद के साथ बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गए थे, लेकिन यहां बीच नदी में नाव पलट गई.

सपा नेता का शव नहीं हुआ बरामद
रामसेवक ने पुलिस को जानकारी दी कि नाव पटल जाने के बाद वह खुद तैरकर बाहर आ गया, लेकिन भरत दिवाकर नदी में डूब गया. फिलहाल पुलिस ने सपा नेता की पत्नी का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत दिवाकर के शव का पता नहीं चला है.

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन रेस्क्यू कर सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी नमिता का शव बरामद कर लिया है. अभी तक भरत का शव नहीं मिला है. शुक्रवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन चलाएगी.

पुलिस ने बरामद किया पत्नी का शव
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि भरत पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था किंतु उसके घर में क्या चल रहा है, इस बात की भनक पार्टी के किसी सदस्य को नहीं थी. पुलिस ने पत्नी के शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- पत्नी को मारकर बांध में फेंकने गए युवक की नाव पलटी, लापता की तलाश जारी

Intro: सपा नेता भरत दिवाकर द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबने के मामले में आज एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर उसकी पत्नी मीनू उर्फ नमिता का शव को बरामद कर लिया किंतु अथक प्रयास के बाद भी लापता एसपी नेता का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका जिसको लेकर रेस्क्यू कार्य कल भी किया जाएगा।Body: सपा नेता भरत दिवाकर द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबने के मामले में आज एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर उसकी पत्नी मीनू उर्फ नमिता का शव को बरामद कर लिया किंतु अथक प्रयास के बाद भी लापता एसपी नेता का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका जिसको लेकर रेस्क्यू कार्य कल भी किया जाएगा।
कल बीती 15 जनवरी को सपा नेता भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर अपने सहयोगी रामसेवक निषाद के साथ बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गए थे जहां पर शव पानी मे फेंकते वक्त नाव पलट जाने पर सपा नेता भरत दिवाकर और सहयोगी रामसेवक भी पानी मे गिर गए थे साथ ही नाव भी डूब गई थी। सहयोगी रामसेवक ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह खुद तैर कर बाहर आ गया था जबकि भरत दिवाकर पानी मे डूब गया था। पुलिस सहयोगी रामसेवक द्वारा बताए गए घटना क्रम के अनुसार गोता खोरो से तलाश करवाती रही किन्तु कोई सफलता न मिलने पर आज बनारस से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई तब जाकर आज उसकी पत्नी नमिता का शव तलाशा जा सका है जबकि 36 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सपा नेता भरत का शव बरामद नही हुआ है जिसको लेकर मामला अभी संदिगद्ध बना हुआ है। घटना के आज दूसरे दिन एसपी अंकित मित्तल भी घटना स्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया है और सपा नेता के शव की खोज के लिए कल भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी।

अपर बलवंत चौधरी ने बताया की एसडीआरएफ टीम ने आज दूसरे दिन रेस्क्यू कर सपा नेता भरत दिवाकर की पत्नी नमिता का शव बरामद कर लिया है किन्तु अभी तक भरत का शव नही मिला है जिसकी तलाश कल फिर एसडीआरएफ टीम द्वारा की जाएगी।


सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि भरत की दादी दसोदिया देवी जब ब्लॉक प्रमुख बनी थी तो वह निर्दलीय चुनाव लड़कर निर्वाचित हुई थी उसके बाद भरत ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी और वह पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था किंतु उसके घर मे क्या चल रहा है इस बात की भनक पार्टी के किसी सदस्य को नही थी।


भरत दिवाकर समाजवादी पार्टी का सक्रिय नेता था और वह काफी प्रभावशाली नेता था बरुआ बांध में मछली निकालने का ठेका भी ले रखा था । उस पर अपने खुद के चाचा की हत्या करने का भी आरोप था जिसपर वह बीते वर्ष 2011 में जेल भी गया था। बताया जाता है वह काफी शातिर दिमाग था और पत्नी की हत्या की साजिश पहले ही कर चुका था । हालांकि पत्नी नामिता की हत्या के कारणों का पता पोस्मार्टम के बाद सपष्ट हो सकेगा किन्तु सपा नेता भरत दिवाकर का शव न मिलने से मामला संदेह जनक होता जा रहा है।

बाइट- बलवंत चौधरी (अपर एसपी चित्रकूट)
बाइट- अनुज यादव (सपा जिलाध्यक्ष चित्रकूटConclusion:
Last Updated : Jan 17, 2020, 3:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.